KKBKKJ: एक दूजे में डूबे सलमान खान और पूजा हेगड़े, फिल्म का नया पोस्टर रिलीज

KKBKKJ: एक दूजे में डूबे सलमान खान और पूजा हेगड़े, फिल्म का नया पोस्टर रिलीज

Entertainment: बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' का इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। वहीं मेकर्स  और एक्टर-एक्ट्रेस के जरिए इस फिल्म से जुड़ी समय-समय पर जानकारी भी लोगों के सामने आ रही है। फिल्म के तीन गानों के टीजर रिलीज हो गए है और अब फिल्म के मेकर्स ने नया पोस्टर रिलीज किया है।

फिल्म का पोस्टर रिलीज

दरअसल फिल्म के पोस्टर को भाईजान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इससे पहले एक्टर ने एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज की घोषणा की थी।शेयर किए गए इस पोस्ट में 'दबंग खान' पूजा की आंखो में डुबे नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच की यह केमिस्ट्री बेहद शानदार लग रही हैं।

भाईजान ने साझा की जानकारी

इस पोस्टर में सलमान और पूजा दोनों एक दूसरे में खोए हुए दिखाई दे रहे है। पीले रंग के आउटफिट में पूजा काफी खूबसूरत लग रही हैं। दूसरी ओर 'भाईजान' ब्लैक आउटफीट में काफी हैडसम लग रहे हैं। पोस्टर में दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते हैं। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो 'किसी का भाई किसी की जान' पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में फिल्म की रिलीज डेट बढ़ा दी गई। फिल्म 21अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।

ये सितारे आएंगे नजर

निर्देशन फरहाद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर नजर आने वाले हैं।

Leave a comment