
ENTERTAINMENT: बॉलीवुड सितारें हाल ही में आईफा आवर्ड शो में अपना जलवा बिखरते दिखा दिए। इस बीच सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल भी अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे, लेकिन इस बीच सारा और राखी सावंत का झगड़ा हो गया जिसकी वीडियो खुब वायरल हो रही है।
आईफा में भिड़ी सारा-राखी
दरअसल सारा अली खान आईफा 2023के लिए अबू धाबी पहुंची थी। यहां भी एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया और वो भी राखी सावंत के था, जिसका वीडियो खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया है।दोनों ही एक्ट्रेस ने रेड क्लर्र की ड्रैस पहनी हुई थी हालांकि सारा ने रेड लहंगे और राखी ने रेड गाउन पहना हुआ था। जिसकी वीडियो सारा ने शेयर की है।
वाशरूम की वीडियो की शेयर
सारा अली खान द्वारा शेयर की गई वीडियो वॉशरूम की है। इस वीडियो की शुरुआत दोनों की आपसी बहस से होती है। सारा वॉशरूम से निकलती हैं और निकलते ही उनके सामने राखी सावंत आ जाती हैं। सारा पहले तो राखी को घूरती हैं क्योंकि राखी ने भी लगभग सारा की तरह ही कपड़े पहने होते हैं, जिसे देखकर सारा राखी को कहती हैं तुम्हें पाप लगेगा।
राखी सारा की बात सुन हैरान रह जाती हैं। उसके बाद राखी कहती हैं कि लगने दो पाप 5किलो 10किलो 50किलो...इसके बाद राखी कहती हैं कि मैं तुम्हारे सामने डांस भी करूंगी। इसके बाद दोनों सारा की आने वाली फिल्म जरा हटके जरा बचके के गाने 'बेबी तुझे पाप लगेगा' पर डांस करती नजर आती हैं।
Leave a comment