पार्क में सपना चौधरी को आई किसी की याद, नीले सूट पहन ढाया कहर

पार्क में सपना चौधरी को आई किसी की याद, नीले सूट पहन ढाया कहर

SAPNA CHOUDHARY: हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना ने अपनी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है। वहीं देसी क्वीन के डांस का हर कई दीवारा है। सपना अपने फैंस के लिए नए गाने लेकर आती रहती है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है। लेकिन इस बात सपना 90S के गानों को गाती नजर आई है।

दरअसल लेटेस्ट वीडियो में सपना पार्क में टहलती हुईं 90s के सॉन्ग 'वादा करले साजना' पर शोख अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं सपना चौधरी को देख फैंस को आई 90s की हीरोइनों की याद आ गई सूट में सपना का खूबसूरत अंदाज फैंस का दिल धड़का रहा है।

वीडियो में सपना ब्लू कलर का सूट पहनी नजर आ रही है। सपना के इस वीडियो ने उनके फैंस को मदहोश कर दिया है सपना के लाखों चाहने वाले हैं, जो उनके हर अंदाज पर फिदा रहते हैं। वहीं वीडियो को साथ सपना ने एक प्यारा-सा कैप्शन भी दिया है। सपना ने लिखा, प्यार अपना रहे सदा जवा। इस वीडियो को 8 घंटे हो चुके है और 45 हजार से ज्यादा इस पर लाइक आ चुके है।

Leave a comment