
Alia bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का आज 30वां जन्मदिन है। 15 मार्च 1993 में आलिया का जन्म मुंबई में महेश भट्ट के परिवार में हुआ। वह अपनी मां सोनी राजदान के काफी करीब हैं। आलिया को बचपन से एक्टिंग का शौक था। वहीं फिल्म संघर्ष से आलिया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। साल 2012 में जब आलिया भट्ट सिर्फ 19 साल की थीं उन्होंने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर’ से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखा।
प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस ने री-लॉन्च किया ये ब्रांड
आलिया के करियर की शुरूआत ओरिएंटेड रही हैं। वो एक प्रॉमिनेंट एक्ट्रेस तो हैं ही साथ ही बिजनेसवुमन के तौर पर भी खूब तरक्की कर रही हैं। बता दें कि हाल ही में अपना खुद का वेंचर शुरू किया है। एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान Ed-a-Mamma नाम के फैशन लेबल को री-लॉन्च किया था। इस बिजनेस की शुरुआत आलिया पैनडेमिक के दौरान अक्टूबर 2020 में कर चुकी थीं।
दरअसल यह एक किड्स वियर ब्रांड है, जिसमें आलिया ने मैटरनिटी आउटफिट्स को भी शामिल किया। आलिया के बिजनेस सेंस की भी दाद देनी पड़ेगी क्योंकि महज 1600 आउटफिट ऑप्शन के साथ शुरू किए इस फैशन लेबल को आलिया ने एक करोड़ तक पहुंचा दिया। आलिया ने इसकी शुरुआत पहले सिर्फ एक ऑनलाइन पोर्टल से की थी, लेकिन अब से कई स्टोर्स पर और पोर्टल पर अवेलेबल है। फैंस और कंज्यूमर के बीच ये ब्रांड जबरदस्त हिट हो रहा है।
Leave a comment