गंजापन इस एक्टर के लिए बना गले की फांस, हमेशा के लिए लग गया फिल्मी दुनिया पर ब्रेक

गंजापन इस एक्टर के लिए बना गले की फांस, हमेशा के लिए लग गया फिल्मी दुनिया पर ब्रेक

Akshaye Khanna: बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे है। एक्टर भले ही फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन अपने समय में अक्षय खन्ना की एक्टिंग के लोग दीवाने थे। लेकिन एक्टर के करियर को ब्रेक उनके बाल गिरने की वजह है। यह खुद एक्टर ने एक्सेप्ट किया है। 

गंजेपन से फिल्मी दुनिया पर ब्रेक

दरअसल 2007 में कॉफी विद करण चैट पर शो में अक्षय खन्ना ने अपने ब्रेक और बाल गिरने की बात को दरकिनार कर दिया था लेकिन अब 10 साल बाद उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें असल मायने में इस बात से कितना फर्क पड़ा था। उन्होंने कहा था कि वो बता भी नहीं सकते कि वो किस हद तक गंजेपन से इफेक्ट हुए थे।

10 साल बाद किया एक्सेप्ट

एक्टर ने बताया कि मेरे साथ ये बहुत ही कम उम्र में शुरू हो गया था। मेरे लिए समय से पहले गंजेपन का आना ऐसा था, जैसे किसी पियानो बजाने वाले के लिए उसकी उंगलियों का कट जाना। मैं सच में उन दिनों ऐसा फील करता था...जैसे जैसे ये हो रहा था, वैसे वैसे मैं कम ध्यान दे रहा था।

उन्होंने कहा कि आप एक ऐसे स्पोर्ट्समैन हो सकते हैं, जिसे घुटने की सर्जरी की जरूरत हो। ये दिल तोड़ देने वाला होता है। आप अपने करियर का एक या दो साल खो सकते हैं। आप कैसे दिखते हैं, ये एक एक्टर के तौर पर बेहद जरूरी है। 19-20 साल की उम्र में ये सबसे निराशाजनक होता है। मैं हताश हो गया था। दिल टूट गया था मेरा।

गंजेपन ने सेल्फ कॉन्फिडेंस पर लगी चोट

अक्षय खन्ना ने आगे कहा कि ये दिमागी तौर पर चोट पहुंचाने वाला था। ये फीलिंग आपको मार भी सकती है। इस गंजेपन ने मेरे सेल्फ कॉन्फिडेंस को चोट पहुंचाई थी। एक यंग एक्टर के तौर पर मैंने अपना आत्म-विश्वास खो दिया था। जितना मैं मान भी नहीं सकता उससे भी कहीं ज्यादा परेशान था मैं।

बता दें कि अक्षय खन्ना, लेजेंड्री एक्टर विनोद खन्ना के बेटे हैं। अक्षय ने हिमालय पुत्र फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन जल्द ही गंजेपन का शिकार होने लग गए। इसके बाद एक्टर ने दो साल का ब्रेक ले लिया था लेकिन फिर 2001 में दिल चाहता है से धमाकेदार वापसी की थी।

Leave a comment