
Entertainment: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन आज अपनी 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि 90के दशक से लेकर अब तक अजय ने इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। वहीं हाल ही में उनकी लेटेस्ट रिलीज मूवी 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई ही कर रही है। वहीं, अजय देवगन निजी जिंदगी में भी अक्सर सीरियस ही नजर आते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरान होगी कि 54वर्षीय अजय का काजोल से शादी से पहले इन टॉप हसीनाओं के साथ अफेयर रह चुका है।
1999 में इस एक्ट्रेस से रचा ली थी शादी
दरअसल 1999 में अजय देवगन ने काजोल से शादी की थी। जोड़े के दो बच्चे भी हैं, जिनमें बेटी का नाम नीसा देवगन और बेटे का नाम युग देवगन है। हालांकि, एक समय ऐसा था जब अजय अपने लव अफेयर्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते थे। अजय की लविंग लेडी की लिस्ट में रवीना टंडन का भी नाम रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग के दौरान अजय और रवीना की नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। हालांकि, इन दोनों का रिश्ता बुरे नोट पर खत्म हुआ।
इन अभिनेत्री के साथ जुड़ चुका है नाम
वहीं एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा चुका है कि अजय देवगन और रवीना टंडन के अलगाव का एक कारण करिश्मा कपूर थीं। बताया जाता है कि रवीना टंडन के समय पर ही अजय ने करिश्मा को भी डेट करना शुरू कर दिया था। इसी वजह से रवीना-अजय का ब्रेकअप हो गया। करिश्मा संग बॉलीवुड के सिंघम ने कई हिट फिल्में दीं और इसी बीच दोनों के लव अफेयर की खबरें भी सुर्खियों में रहीं। हालांकि, समय बीतने के साथ ही इन चर्चाओं पर विराम लग गया।
मनीषा के साथ बढ़ाई थी नजदीकियां
इसके अलावा अजय देवगन का नाम मनीषा कोइराला के साथ भी जुड़ चुका है। रिपोर्ट कहती हैं कि फिल्म 'धनवान' की शूटिंग के समय अजय देवगन, मनीषा कोइराला के करीब आने लगे। हालांकि, उस वक्त अजय, करिश्मा के साथ रिलेशनशिप में थे इसी वजह से दोनों की नजदीकियां रिश्ते में तब्दील नहीं हो पाई।
अजय देवगन और तब्बू का नाम भी साथ जोड़ा जा चुका है, हालांकि अब तक इन अफवाहों की कोई पुष्टि नहीं है। बताया जाता है कि तब्बू एक समय पर अजय देवगन के प्यार में पड़ गई थीं। साथ ही उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं सिंगल हूं और इसकी वजह हैं अजय देवगन।'
कंगना रनौत भी काफी बार जुड़ चुका है नाम
अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत का भी काफी बार एक साथ नाम जुड़ चुका है। कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ये सितारे करीब आएं और दोनों का अफेयर शुरू हो गया। रिपोर्ट तो यह भी है कि कंगना, अजय के साथ इमोशनली जुड़ गई थीं लेकिन एक्टर, काजोल को तलाक नहीं देना चाहते थे। खबरें आई थीं कि इनके अफेयर का पता काजोल को चल गया था और उन्होंने घर छोड़ने तक की धमकी दे दी थी।
Leave a comment