
Entertainment: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। उनकी फिल्में मनोरंजन से भरपूर होती है। जिसकी वजह से एक्टर सोशल मीडिया पर छाए रहते है। लेकिन कई बार एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर भी विवादों में घिरे है। बता दें कि साल 1987में एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड सुनीता के संग शादी रचा ली थी। हालांकि शादी से पहले और बाद में भी गोविंदा का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ता रहा।
इस एक्ट्रेस से करना चाहते थे शादी
इस नामों को लेकर अक्सर गोविंदा कहते दिखते है कि वो अपनी पत्नी को दिए वचन को नहीं तोड़ सकते थे। इस बीच एक्टर का एक इंटरव्यू चर्चा में बना हुआ है। जिसमें उन्होंने अपने और सुनीता के अफेयर को लेकर कुछ बातें साझा की है। एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था कि असल में सुनीता के साथ उनका अफेयर एक सोचा समझा प्लान था।उन्होंने अपने करियर को लेकर सुनीता संग अफेयर किया था। उन्होंने बताया कि उनका इरादा कभी भी सुनीता के साथ इतनी गंभीरता से जुड़ना नहीं था।
पत्नी को दिए वचन नहीं तोड़ सकता
उन्होंने बताया, '' मैं साथ घूमने के लिए एक लड़की की तलाश कर रहा था। असल में एक रोमांटिक सीन करना था लेकिन मैं बहुत असहज था, तब उन्हें किसी ने सुझाव दिया कि उन्हें "रोमांस का कुछ अनुभव प्राप्त करने" के लिए शायद किसी के साथ बाहर जाना शुरू कर देना चाहिए उस समय, मैं सुनीता से मिला। मैं स्वीकार करता हूं कि उनके साथ मेरी भागीदारी मेरी ओर से पूरी तरह से सोची समझी चाल थी।
अफेयर को लेकर किए कई खुलासे
एक्टर ने बताया कि एक झगड़े के दौरान,मैंने सुनीता को मुझे छोड़ने के लिए कहा। मैंने उनसे अपनी सगाई तोड़ दी और अगर सुनीता ने मुझे पांच दिनों के बाद फोन नहीं किया होता और मुझे फिर से इसके लिए राजी न किया होता, तो मैं शायद नीलम से शादी कर लेता।मैं नीलम से शादी करना चाहता था और मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है।
गोविंदा ने जोर देकर कहा कि वह सुनीता को नहीं छोड़ सकते थे, इसका एकमात्र कारण यह था कि उन्होंने उसे अपना वचन दिया था। उन्होंने कहा, “सिर्फ इसलिए कि मुझे कहीं और से प्यार हो गया था, मैं सुनीता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता था।
Leave a comment