
Emraan Anwar Hashmi: इमरान अनवर हाशमी...बॉलीवुड का वो चेहरा जिसकी पहचान इंडस्ट्री में तो अच्छी है लेकिन पिछले 10 सालों में इमरान अनवर हाशमी की एक भी फिल्म हिट नहीं हुई। हाल ही में इमरान अनवर हाशमी की सेल्फी फिल्म रिलीज हुई है। फिल्म को रिलीज हुए 3 तीन हो गए है लेकिन फिल्म ने खासी कमाई नही की है और कहा जा रहा है सेल्फी का नाम शायद हिट फिल्मों में नहीं शामिल होगा।
दरअसल इमरान हाशमी का पूरा नाम सैयद इमरान अनवर हाशमी है। वह एक भारतीय अभिनेता हैं। हाशमी को तीन फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार नामांकन प्राप्त हैं। इन्होंने संगीतमय, समीक्षात्मक प्रशंसनीय और व्यवसायिक तौर पर सफल फिल्में दी हैं। लेकिन पिछले 10 सालों में उनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है।
एक्टर की लेटेस्ट फिल्म रिलीज
इमरान की लेटेस्ट फिल्म की बात करें तो 'सेल्फी' फिल्म 25 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई है। इसमें इमरान के साथ अक्षय कुमार भी लीड रोल में हैं। दोनों स्टार्स का नाम कितना पॉपुलर है, ये बताने वाली बात भी नहीं है। मगर बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बता रहे हैं कि दोनों का कुल जमा स्टारडम भी 'सेल्फी' को दो दिन में 6 करोड़ रुपये से थोड़ा सा ज्यादा ही कलेक्शन दिला सका।
10 सालों में एक भी हिट फिल्म नहीं
एक्टर की पिछले 10 साल के रिकॉर्ड की बात करें तो इमरान ने 2013 से बतौर सोलो लीड 11 फिल्में की हैं और ये सभी 11 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। इनमें एक थी डायन, घनचक्कर, राजा नटवरलाल, उंगली, मिस्टर एक्स, हमारी अधूरी कहानी, अजहर, राज रीबूट, व्हाई चीट इंडिया, द बॉडी और चेहरे शामिल हैं।
फिल्मों की नहीं है कमी
बता दें कि एक्टर को फिल्म की कमी नहीं है। फिल्मी करियर के बात करें तो इमरान हाशमी ने 2003 में आई फिल्म 'फुटपाथ' से डेब्यू किया था। इसके अगले साल इमरान की कम से कम दो फिल्में थिएटर्स में रिलीज होती आ रही हैं। 2008 और 2017 ही ऐसे दो साल हैं जब इमरान की सिर्फ एक फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई। 2018 और कोविड महामारी वाले साल 2020 उनके करियर के वो साल हैं जब उनकी एक भी फिल्म थिएटर्स में नहीं पहुंची।
Leave a comment