Yaariyan 2: शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हुई Divya Khosla, फोटो साझा कर कही ये बात

Yaariyan 2: शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हुई Divya Khosla, फोटो साझा कर कही ये बात

Divya Khosla seriously injured during shooting: एक्ट्रेस,डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार इन दिनों अपनी यारियां 2 फिल्म को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। वहीं उन शूटिंग के दौरान लगी चोट की भी चर्चाएं हो रही है। बता दें कि दिव्या अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर चोटों के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर कर ये जानकारी दी है।

शूटिंग को दौरान गंभीर रूप से घायल हुई दिव्या खोसला

दरअसल दिव्या खोसला कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी चोट लगीं तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में उनके चेहरे पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं। उनके फेस पर चोट की वजह से काफी रेड मार्क हो गया है। वहीं फोटो को शेयर करते हुए दिव्या ने कैप्शन में लिखा है, “मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गई हूं लेकिन शो मस्ट गो ऑन। आप सभी की ब्लेसिंग और हीलिंग एनर्जी की जरूरत है।

इंस्टाग्राम पर साझा की फोटोज

दिव्या की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में दिव्या खोसला कुमार ने अपनी मोस्ट अवेटेड सीक्वल 'यारियां 2' की शूटिंग को लेकर जानकारी दी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा का कि फिल्म की शूटिंग यूके में होगी। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने स्टे की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था।

उन्होंने कहा"मेरे ऐसे कमाल के फॉलोअर्स हैं जो लगता है कि मेरे बारे में सब कुछ जानते हैं. जब मैंने अपनी आखिरी पोस्ट में पूछा था... मैं कहां हूं... आप में से ज्यादातर को यह पहले से ही पता था. हां मैं यूके में एक फिल्म के बेहद करीब हूं मेरा दिल … इसके लिए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है और आप के साथ शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती ….. प्यार प्यार प्यार”

यारियां 2इस साल 20अक्टूबर 2023को रिलीज होने वाली है.इस फिल्म से दिव्या खोसला सात साल बाद डायरेक्टर के तौर पर कमबैक कर रही हैं. उनकी लास्ट डायरेक्ट की गई फिल्म ‘सनम रे’ (2016) थी. इस फिल्म में पुलकित सम्राट, यामी गौतम और उर्वशी रौतेला ने एक्टिंग की थी।

Leave a comment