धर्मेंद्र के फार्म हाउस पर चले ‘जाम पे जाम’, दोस्तों ने कैमरे के सामने खोले एक्टर के कई राज

धर्मेंद्र के फार्म हाउस पर चले ‘जाम पे जाम’, दोस्तों ने कैमरे के सामने खोले एक्टर के कई राज

entertainment: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते है। साथ ही वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते है। वह अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते है। इस बीच उन्होंने एक वीडिया साझा की है। जिसमें वह तो नजर नहीं आ रहे है लेकिन उनकी आवाज सुनी दे रही है और उनके दोस्त हाथों में गिलास लिए दिखाई जरूर दे रहे है।

धर्मेंद्र फार्म हाउस पर लगी शराब पार्टी

दरअसल धर्मेंद्र ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि फार्म हाउस में उनके खास दोस्त शराब पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके दोस्त पार्टी कर रहे हैं। सबके हाथ में शराब से भरी एक-एक ग्लास है। वही धर्मेंद्र वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं।

कैमरे के सामने दोस्तों ने कही ये बात

कैमरे के सामने उनके एक दोस्त कहते हैं, 'चीयर्स पाजी, सभी लोग कहते हैं कि धरम जी दारू छोड़ दी है। पाजी ने दारू छोड़ी नहीं है। कभी भी नहीं छोड़ी है। मैं उनके साथ पी रहा हूं।इसके बाद एक्टर के दोस्त एक तकिया उठाते हैं, जिसमें धर्मेंद्र की पुराने जमाने की तस्वीर बनी हुई है। फोटो में एक्टर ग्लास पकड़े हुए दिख रहे हैं। दोस्त आगे कहते हैं, 'पाजी चीयर्स आज है अप्रैल फूल। हैप्पी अप्रैल फूल।

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, 'दोस्तों ये पियक्कड़ दोस्त मुझसे मिलने के लिए मेरे फार्म हाउस आए थे'।  इस तरह धर्मेंद्र और उनके दोस्तों ने मिलकर फैंस को अप्रैल फूल बनाया है। मालूम हो कि धर्मेंद्र ने सालों पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वह शराब छोड़ चुके हैं।

Leave a comment