
Film Chhaava Box Office Collection Day 1: 14फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ ने धमाल मचा दिया। जबरदस्त शुरुआत के साथ फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। दर्शकों की तरफ से विक्की की फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। तो आइए जानते है कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की?
फिल्म ‘छावा’ की ओपनिंग डे की कमाई
विक्की कौशल की ‘छावा’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही कमाल कर दिखाया है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं। विक्की कौशल की दमदार परफॉर्मेंस दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं। जिसका असर फिल्म के कलेक्शन में देखने को मिल रहा है। सैकनिल्क की मानें तो पहले दिन मूवी ने 31करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में भी फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है।
इसी के साथ फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर भी इतिहास रच दिया है। फिल्म ‘छावा’ ने साल 2025में रिलीज हुई सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया हैं। इसके अलावा फिल्म ने सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
कैटरीना कैफ ने बांधे विक्की की तारीफों के पुल
कैटरीना कैफ ने अपने पति विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की जमकर तारीफ की। एक्ट्रेस ने कहा कि 'क्या शानदार सिनेमाई अनुभव और छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत करने का कितना भव्य प्रयास।' पति के तारीफों के पुल बांधते हुए कैटरीना कहती है कि तुम सच में कमाल हो। तुम अपने किरदार को बहुत अच्छे से निभाते हो। मुझे तुम पर बहुत गर्व है।
130 करोड़ रुपये में बनी फिल्म
फिल्म ‘छावा’ मराठी लेखक शिवाजी सावंत के फेमस उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित है। जिसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और डायना पेंटी जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इस फिल्म की दमदार कहानी, भव्य सेट और शानदार एक्शन सीक्वेंस की वजह से फैंस विक्की कौशल के मुरीद हो गए हैं।
Leave a comment