जल्द इस फिल्म में नजर आएंगे ‘धर्मेंद्र देओल’, बेटे का रिएक्शन जान हो जाएंगे हैरान

जल्द इस फिल्म में नजर आएंगे ‘धर्मेंद्र देओल’, बेटे का रिएक्शन जान हो जाएंगे हैरान

Actor comeback onscreen again:एक्टर धर्मेंद्रदेओल के फैंस का इतंजार खत्म हो गया है।बता दें कि एक्टर फिर से ऑनस्क्रीन पर कमबैक कर रहे है। जैस से इस बात का फैंस को पता चला है उनमें काफी एक्साइटेडमेंट देखने को मिल रही है और फैंस जल्द से जल्द अपने एक्टर को ऑनस्क्रीन देखना चाहते है। इस दौरान एक्टर के बेटे की एक प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने कहा कि जब भी मेरे पिता सेट पर जाते है तो उनके चेहरे पर पहले के जैसी चमक देखने को मिलती है। 

फिर ऑनस्क्रीन पर लौट रहे है शोले के धर्मेंद्र

दरअसल 87साल की उम्र में धर्मेंद्र फिर ऑनस्क्रीन पर वापसी करने जा रहे है। धर्मेंद्र जल्द ही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से कमबैक करने वाले हैं। इस बात को लेकर परिवार और फैंस में काफी खुशी देखी जा सकती है। वहीं इस पर एक्टर के बेटे बॉबी देओल का रिएक्शन सामने आया है। अभिनेता बॉबी देओल ने कहा कि पिता धर्मेंद्र के चेहरे पर आज भी जब वह फिल्म के सेट पर जाते हैं तो उनके चेहरे पर चमक आ जाती है।

बेटे ने ऐसा दिया रिएक्शन

उन्होंने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं। वह 87साल के हैं, लेकिन जब भी वह काम पर जाते हैं तो मैं उनके चेहरे पर खुशी देखता हूं। बेटे ने आगे कहा कि फिर अचानक पिता जी से कोई मिलने आता है और मुझे पता चलता है कि उन्होंने एक और फिल्म साइन कर ली है। हालांकि उनकी इस उम्र मेंकाम मिलना आसान नहीं है, लेकिन वह अब भी कुछ अच्छे फिल्म निर्माताओं के साथ काम कर रहे हैं, इसलिए मैं खुश हूं। काम पर हर दिन उनके लिए पहला दिन होता है और इस इंडस्ट्री के लिए उनका जुनून दूसरे स्तर पर है।

बता दें कि धर्मेंद्र ने आखिरी बार 2018की कॉमेडी 'यमला पगला दीवाना- फ़िर से' में बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ देखा गया था। वहीं अब करण जौहर की आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Leave a comment