पहले ही दिन ‘BHOLA’ के आगे फीकी पड़ी कैथी, स्टार कास्ट फीस की लिस्ट हुई लीक!

पहले ही दिन ‘BHOLA’ के आगे फीकी पड़ी कैथी, स्टार कास्ट फीस की लिस्ट हुई लीक!

BHOLA: अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं फिल्म को लेकर एक्टर की पत्नी कालोज का बयान भी सामने आया है जिसमें कहा गया है कि इस फिल्म में पैसे वसूल है। हालांकि फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज किया गया था उसके बाद फैंस फिल्म की रिलीज तारीख का इंतजार कर रहे था जो आज खत्म हो गया है।

फिल्म के मेकर्स ने भोला में शानदार कलाकारों की लाइन लगा दी है। इसमें अजय देवगन, तब्बू, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। फिल्म का बज़ हर तरफ है। वहीं मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन का भी अनोखा तरीका निकाला था जिससे देखकर फैंस काफी खुश थे। इस बीच मेकर्स ने किस कलाकार को कितनी फीस दी है। इसको लेकर कुछ जानकारी सूत्रों से मिली है।

किसे कितनी फीस मिली?

सूत्रों के अनुसार, भोला का बजट करोड़ में है। वहीं फिल्म में लीड रोल निभाने वाले और निर्देशन की ज़िम्मेदारी संभालने वाले अजय देवगन को करीब 30करोड़ रुपये दिए गए हैं। अजय फिल्म के लीड हीरो हैं, लेकिन फिल्म में उनके साथ नज़र आ रहीं हीरोइन अमाला पॉल को बेहद कम रकम मिली है।

वहीं रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अमाला को फिल्म के लिए 25लाख रुपये ही मिले हैं। अमाला का रोल फिल्म में छोटा है। फिल्म में काम करने के लिए एक्ट्रेस तब्बू को करीब 4करोड़ रुपये देने की बात कही जा रही है। इसके अलावा संजय मिश्रा को करीब 85लाख रुपये और दीपक डोबरियाल को 65लाख रुपये दिए गए हैं

Leave a comment