मलाइका के शो में ट्रोलर्स का बैंड बजाने आई भारती, खुद ही हुई इमोशनल, सुनाई अपनी शादी की दुख भरी दास्तां

मलाइका के शो में ट्रोलर्स का बैंड बजाने आई भारती, खुद ही हुई इमोशनल, सुनाई अपनी शादी की दुख भरी दास्तां

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म और फैंशन डिवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों चर्चा का विशेष बनी हुई है। ओटीटी पर उनका शो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। वो लगातार शो के हर एपिसोड में नए गेस्ट के साथ नजर आती है। ऐसे में अब की बार भारती सिंह (Bharti Singh) को इन्वाइट किया गया है। भारती सिंह को इसलिए बुलाया गया ताकी वो मलाइका को ट्रोल करने वाले लोगों की 'बैंड बजा सकें' लेकिन इसी दौरान इस कॉमेडियन-एक्ट्रेस को अपनी ट्रोलिंग भी याद आ गई और वो उस बारे में सोचकर बहुत रोईं।

Bharti Singh की भी हुई थी ट्रोलिंग

शो में भारती सिंह ने मलाइका अरोड़ा को बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें भी बहुत ट्रोल किया जाता है और ट्रोलर्स उनकी बेइज्जती करने का कोई मौका नहीं छोते हैं। उनके मोटापे को लेकर लोग बहुत कुछ सुनाते हैं।उन्हें कहते हैं कि वो ज्यादा नहीं खाएं, आगे चलकर उनका क्या होगा, उनकी आगे चलकर शादी कैसे होगी।

इतना ही नहीं, भारती ने बताया कि जब उन्होंने हर्ष से शादी की थी तब भी लोगों ने उन्हें बहुत कुछ कहा। लोग ने उनकी जोड़ी को मां-बेटे की जोड़ी बताई और हद तब हो गई जब किसी यूजर्स ने उन्हें हाथी-चींटी की जोड़ी कहा। लोग कहते थे कि भारती ने किसी बच्चे से शादी कर ली। फेरों की तस्वीरों पर लोगों ने कमेंट किया कि एक भैंस और बकरी की शादी हो रही है।

फूट-फूटकर रोईं भारती

इस सबके बारे में बताते हुए भारती इमोशनल हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। भारती के आंसू बहने लगे और जो कॉमेडियन खुद ट्रोलर्स का जवाब देने आई थीं, वो अपनी ट्रोलिंग याद करके रो पड़ीं। मलाइका ने बहुत प्यार से भारती को चुप कराया और उन्हें गले लगाते हुए कहा कि उन्हें ट्रोलिंग को दिल पर नहीं लेना चाहिए।

Leave a comment