
ENTERTAINMENT: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher)अक्सर अपनी बयानो को लेकर सुर्खियों में रहते है। वह अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते है। हालांकि इस बार एक्टर ने अलग टोपिक लिया है। दरअसलअनुपम खेर ने 'बॉयकॉट बॉलीवुड' ट्रेंड को लेकर कुछ बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने इस ट्रेंड को खत्म का तरीका भी सुझाया।
अनुपम खेर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि 'मुझे पर्सनली लगता है कि इस ट्रेंड का फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर आपकी फिल्म अच्छी है, तो चलेगी, लेकिन अगर आपकी फिल्म खराब है, तो उस पर असर तो पड़ेगा, लेकिन ट्रेंड की वजह से नहीं। सबको अभिव्यक्ति की आजादी है। यदि किसी एक्टर, एक्ट्रेस या फिल्म से जुड़े व्यक्ति को किसी स्थिति के बारे में कुछ भी कहने का अधिकार है, तो उनमें स्थिति से गुजरने का साहस भी होना चाहिए।'
एक्टर ने आगे कहा, 'लाल सिंह चड्ढा कोई बेहतरीन फिल्म नहीं थी। अगर यह एक अच्छी फिल्म होती, तो कोई ताकत इसे रोक नहीं पाती। आमिर की पीके वास्तव में अच्छी चली। मुद्दा ये है कि आपको सच्चाई को स्वीकार करने की जरूरत है। आप किसी को वो करने से नहीं रोक सकते जो वे करना चाहते हैं, लेकिन आपकी फिल्म अच्छी हो, तो उसे ऑडियंस मिल ही जाएगी। इस ट्रेंड को खत्म का एकमात्र तरीका है कि आप बेहतर काम करें।'
Leave a comment