
ENTERTAINMENT: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर फिल्म 'विजय 69' की शूटिंग के दौरान जख्मी हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है। बता दें कि एक्टर के कंधे पर गंभीर चोट आई है। जिसकी फोटो उन्होंने शेयर की है। इसमें अनुपम खेर स्लिंग पहने हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर के हाथ में एक बॉल नजर आ रही है और वह कैमरे की तरफ पोज देते हुए मुस्कुरा रहे हैं।
वहीं एक्टर ने कैप्शन में लिखाकि उन्हें कंधे में लगी चोट की वजह से काफी दर्द हो रहा है। साथ ही यह भी जानकारी दी कि शाहरुख खान और ऋतिक रोशन को स्लिंग पहनाने वाले शख्स ने ही उन्हें भी स्लिंग पहनाई है। उन्होंने लिखा 'आप स्पोर्ट्स फिल्म करो और आप घायल ना हो!! ऐसा कैसे हो सकता है? कल 'विजय 69' की शूटिंग के दौरान कंधे में अच्छी खासी चोट लगी। दर्द तो है पर जब कंधे पर स्लिंग लगाने वाले भैया ने बताया कि उन्होंने ही शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के कंधों को इस स्लिंग से सजाया था तो पता नहीं क्यों दर्द का एहसास थोड़ा कम हो गया!
उन्होंने आगे कहा कि वैसे अगर थोड़ा जोर से खांसू तो मुंह से हल्की सी चीख जरूर निकलती है!'अनुपम खेर ने आगे लिखा, 'फोटो में मुस्कुराने के कोशिश वास्तविक है! एक दो दिनों बाद शूटिंग जारी रहेगी। वैसे मां ने सुना तो बोलीं, 'और दिखा अपनी बॉडी दुनिया को!! तुझे नजर लग गई!' मैंने जवाब दिया, 'मां! गिरते है शहसवार ही मैदान ए जंग में। वो तिफल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले!' मां झापड़ मारते मारते रुक गई!'
Leave a comment