
Entertainment: बॉलीवुट एक्टर सलमान खान इन दिनों आईफा अवॉर्ड्स 2023 को अटेंड करने के लिए दुबई में मौजूद है। इस आईफा अवॉर्ड्स में भाईजान को एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर द्वारा शादी करने का प्रपोजल मिला है। जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। लेकिन इस प्रपोजल का जवाब में भाईजान ने कुछ ऐसा कहा कि लड़की का दिल टूट गया।
सलमान खान को आया शादी का प्रपोजल
दरअसल हॉलीवुड से आईफा कवर करने आई एक लड़की ने सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज कर डाला। मीडिया से बातचीत के दौरान एक लड़की ने सलमान से कहा- मैं हॉलीवुड से आईं हूं सिर्फ आपसे एक सवाल पूछने के लिए। मैंने जब आपको पहली बार देखा तो मुझे आपसे प्यार हो गया था।
जिसके जवाब में सल्लू मियां ने कहा- आप शाहरुख खान की बात कर रही हैं ना? इसके जवाब में महिला कहती हैं- नहीं, मैं सलमान खान की बात कर रही हूं। क्या आप मुझसे शादी करेंगे। शादी के लिए प्रपोज करने के बाद सलमान खान ने कहा- मेरी शादी के दिन जा चुके हैं। तुम्हे 20 साल पहले मुझे मिलना चाहिए था।
कौन है ये लड़की
प्रपोज करने वाली का नाम एलीना खलफीह हैं। एलीना एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।एलीना एक हॉलीवुड होस्ट हैं और वे AK चैट्स नाम का एक शो चलाती हैं। एलीना खलफीह काफी खूबसूरत हैं और अब चर्चा में आ गईं हैं।
Leave a comment