
Akshay Kumar gave up Canadian citizenship: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अक्सर अपने फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है। एक्टर की फिल्मों की बात करें तो उनकी दमदार एक्टिंग के लाखों-करोड़ों लोग दीवाने है। एक्टर की फैंन फॉलिंग विदेशों में फैली हुई है। वहीं पिछले कुछ सालों में इनकी फैन फॉलोइंग कुछ ज्यादा ही तेजी से बढ़ती दिखी है। इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'सेल्फी' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं। इस बीच उन्होंने इंटरव्यू में अपनी कैनेडियन सिटीजनशिपपर खुलकर बात की। एक्टर ने बताया कि वह कनाडा की नागरिकता को छोड़ देंगे। अब ये बात उन्होंने क्यों कही इसके बारे में तो आपको आगे ही पता चलेगा।
अक्षय कुमार ने छोड़ी कनाडा नागरिकता
दरअसल अक्षय कुमार ने बताया कि जब लोग उन्हें कनाडा के नाम पर ताने सुनाते हैं और खरी-खोटी बोलते हैं तो उन्हें बहुत खराब महसूस होता है। भारत मेरे लिए सबकुछ है। मैंने जो भी कमाया है, यहां रहकर कमाया है और मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे लौटाने का मौका मिला है। मुझे खराब लगता है जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल खड़े करते हैं। वह किसी भी बारे में कुछ नहीं जानते। बस बातें बनाते हैं।
इस वजह से एक्टर ने ली थी कनाडा की नागरिकता
उन्होंने बात करते हुए आगे कहा कि जब 1990-2000 के दशक में उन्होंने फिल्में तो कई सारी कीं, पर सारी की सारी फ्लॉप हो गईं। 15 फिल्में अक्षय कुमार की लगातार फ्लॉप हुईं। खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के चलते अक्षय कुमार ने इस दौरान कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई किया। उस समय की इन्हें कैनेडियन सिटीजनशिप मिली हुई है।
एक्टर ने बताया कि मैंने सोचा कि भाई, मेरी फिल्में चल नहीं रही हैं और मुझे काम करते रहना है। मैं कनाडा काम करने के लिए गया था। मेरा एक दोस्त कनाडा में था। उसने मेरे से कहा कि यहां आ जा और इस दौरान मैंने कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई किया। मेरे पास केवल दो फिल्में बची थीं जो रिलीज होनी बाकी थीं और यह मेरी खुशकिस्मती थी कि दोनों ही बची हुई फिल्में मेरी सुपरहिट हो गईं।
एक्टर ने पासपोर्ट बदलवाने का किया फैसला
उन्होंने आगे कहा कि मेरे दोस्त ने कहा कि अब तू वापस चला जा। दोबारा काम शुरू कर। मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और उसके बाद से मैं नहीं रुका। काम करता चला गया। मैं भूल गया था कि मेरे पास कनाडा का भी पासपोर्ट है। मैंने कभी सोचा भी नहीं कि मुझे यह पासपोर्ट बदलवा लेना चाहिए। पर अब मैंने अप्लाई कर दिया। मेरा पासपोर्ट जल्द बदलकर वापस आएगा।
Leave a comment