
ENTERTAINMENT: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपने फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में बनी हुई है। करीब नौ वर्ष पहले कृति ने फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह 'बरेली की बर्फी', 'लुका छुपी' और 'मिमी' जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब उन्हें फिल्में नहीं मिला करती थीं। इस बात का खुलासा खुद एक एक्ट्रेस ने किया है।
कृति ने साझा किया संघर्ष
एक इंटरव्यू के जरिए एक्ट्रेस ने बताया कि जब आप एक फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते हैं तो इंडस्ट्री में लोगों को आपका नाम याद रखने में काफी वक्त लग जाता है। मैं लोगों को अपने नाम से परिचित कराना चाहती थी और वह नाम प्रतिभा के साथ बनता है। मेरे अंदर हमेशा से एक फिल्म स्टार के रूप में पहचान बनाने की भूख रही। यह शुरुआत 'बरेली की बर्फी' से हुई।
अपने करियर के अनुभव का किया जिक्र
उन्होंने कहा कि इसके बाद 'लुकाछिपी' ने भी अच्छा किया। इन फिल्मों के जरिए छोटे ही सही, लेकिन सही दिशा में मेरे कदम बढ़ रहे थे। इसके बाद 'मिमी' ने सबकुछ बदलकर रख दिया और मुझे पहली बार बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड्स मिले। यहां तक पहुंचने में मुझे आठ साल लगे।'
कृति से पूछा गया कि जब आपको लगता था कि आप बेहतर फिल्में कर सकती हैं, लेकिन फिल्म मेकर मौका देने को तैयार नहीं थे तो आपको कैसा महसूस होता था? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'यह बहुत निराशाजनक था। इस तरह के कई मूमेंट्स आए। मुझे पता था कि मैं कर सकती हूं, लेकिन उस तरह के मौके मेरे पास नहीं थे।
'एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब आप बाहर से आते हैं तो आप लोगों को नहीं जानते। लोग भी आपको नहीं जानते हैं। अपना प्रभाव जमाने में आपको वक्त लगता है और लोगों को भी आपसे जुड़ने में वक्त लगता है। ऐसे में आपको जो काम मिल रहा है, उसी में बेहतर करके आप खुद को साबित कर सकते हैं।'
Leave a comment