'भाई साहब को कौन समझाए...’BLUE TICK की मांग कर रहे बॉलीवुड सितारे, सोनू सूद ने कह दी ये मजेदार बातें

'भाई साहब को कौन समझाए...’BLUE TICK की मांग कर रहे बॉलीवुड सितारे, सोनू सूद ने कह दी ये मजेदार बातें

TWITTER: ट्विटर ने बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों के वेरिफाइड अकांउट से ब्लू टिक हटा दिए हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा समेत कई दिग्गजों के अकाउंट शामिल हैं। वहीं कई सितारे एलन से ब्लू टिक वापस देने की मांग कर रहे है, हालांकि अब अमिताभ बच्चन को वापस ब्लू टिक मिल गया है। इस बीच ब्लू टिक को लेकर अभिनेता सोनू सूद ने एक ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

ब्लू टिक के जाने के बाद सोनू सूद का ट्विटर

दरअसल सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ''भाई साहब को कौन समझाए ब्लू टिक खरीदना नहीं, कमाना पड़ता है।'' सोनू सूद के इस ट्वीट की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोनू सूद ने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इशारों इशारों में हाथ-पैर जोड़ रहे सेलेब्स पर तंज कस दिया।

BIG Bका मजेदार ट्विट हो रहा वायरल

इसके अलावा ब्लू टिक खोने के बाद अमिताभ बच्चन ने एक मजेदार ट्विटर किया, जिसमें लिखा कि ''ऐ ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम.. तो उ जो नील कमल होत है ना हमार नाम के आगे उ तो वापस लगाय दें भैया. ताकि लोग जान जाएं कि हम ही हैं.. अमिताभ बच्चन। हाथ तो जोड़ लिए रहे हम अबका गोड़वा जोड़ी पड़ी का..''

Leave a comment