छोटा भाईजान फिल्म KKBKKJ में आने वाले थे नजर, लेकिन इस वजह से Abdu Rozik का काटा सीन

छोटा भाईजान फिल्म KKBKKJ में आने वाले थे नजर, लेकिन इस वजह से Abdu Rozik का काटा सीन

Abdu rozik: बिग बॉस से भारत में अपने फैंस फॉलिंग बढ़ाने वाले अब्दू रोजिक अक्सर चर्चा में रहते है। भारत में उन्होंन बिग बॉस के जरिए जानना शुरू हुआ था। वह तजाकिस्तान का सिंगर है। बिग बॉस शो में भी अब्जू ने की बार सिंगिंग की थी। हाल ही में सिंगर एक विवाद में फंस गया था। इस बीच उनकों लेकर एक खुलासा हुआ है कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में उन्हें क्यों हटा दिया था।

दरअसल बिग बॉस में सलमान खान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में अब्दु के होने की बात कही थी हालांकि फिल्म में अब्दु नजर नहीं आए। इस का खुलासा अब हुआ है। अब्दु रोजिक ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'मैंने फिल्म के लिए शूट किया था लेकिन कुछ सीन ऐसे थे जो उम्मीद के मुताबिक नहीं हुए। वो लोग चाहते थे कि मैं दृश्यों को फिर से शूट करूं और इस काम के लिए चार दिन और चाहिए थे, लेकिन मैं पहले से ही बिग बॉस हाउस के अंदर था और जैसा कि आप जानते हैं, एक बार अंदर जाने के बाद आपको शो छोड़ने की अनुमति नहीं होती है।

उन्होंने आगे कहा कि इस कारण मैं शूट पूरा नहीं कर सका और इसलिए फिल्म से मेरे सीन हटा दिए गए। मैंने निश्चित रूप से फिल्म के लिए शूटिंग की थी। इंशाअल्लाह, मैं जल्द ही सलमान भाई के साथ फिर से एक और फिल्म में वापसी करूंगा।'अब्दु रोजिक ने बताया इस फिल्म में वो गैंगस्टर छोटा भाईजान का रोल प्ले करने वाले थे.उन्होंने कहा, 'मैं अभी भी उसके संपर्क में हूं। वो मेरे बड़े भाईजान हैं, जबकि मैं छोटा भाईजान हूं। हम कॉल और मैसेज के जरिए संपर्क में हैं। ये सब अच्छा है और मैं उससे प्यार करता हूं।'

Leave a comment