अपनी फिल्म को लेकर आमिर खान ने दिया बड़ा बयान, ‘जज्बातों की इज्जत करता हूं...’

अपनी फिल्म को लेकर आमिर खान ने दिया बड़ा बयान,  ‘जज्बातों की इज्जत करता हूं...’

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आमिर खान करीब 4 साल बाद बड़े पर्द पर वापसी करने वाले है। लेकिन आमिर खान का ड्रिम प्रोजेक्ट काफी समय से विवाद का कारण बना हुआ है।हालांकि एक्टर फिल्म के ताबड़तोड़ प्रमोशन में जुटे हुए है, लेकिन फिर भी लाल सिंह चड्ढा को ट्विटर पर लगातार बायकॉट करने की मांग की जा रही है।इस ट्रेंड के कारण अब आमिर खान का बड़ा रिएक्शन सामने आया है।

बता दें कि हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने अपनी फिल्म के बायकॉट को लेकर लोगों से कई बातें की है।उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहां है कि मैं किसी का दिल नही दुखाना चाहता हुं।वही इस बयान के बाद आमिर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था।बात चीत को आगे बढ़ाते हुए आमिर खान ने कहा कि जिनको भी मेरी फिल्म नहीं देखनी मैं उनकी बातों की और जज्बातों की इज्जत करता हूं। इसके आगे मैं क्या कह सकता हूं। लेकिन, मैं इतना जरूर कहना चाहता हूं कि एक फिल्म को बनाने के लिए कई लोगों की मेहनत लगती है. इसलिए मेरी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें. मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को फिल्म पसंद आएगी।

इसके अलावा एक्टर का कहना है कि इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत लगी है।वही इस फिल्म में आमिर के अलावा ओर भी कलाकार है जिन्होंने बहुत मेहनत की है। एक फिल्म जो बनती है सैकड़ों लोगों की मेहनत से बनती है। यही कारण है कि उन्हें फिल्म को लेके दर्शकों से बहुत उम्मीद है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमिर की यह फिल्म, हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। वही आमिर के अलावा इस फिल्म में आपको करीन कपूर,मोना सिंह और नागा चैतन्य भी नजर आने वाले है और इस फिल्म को 11 अगस्त यानी की रक्षाबंधन वाले दिन रिलीज किया जा रहा है।

Leave a comment