ENTERTAINMENT: भारती सिंह ने छोड़ा कपिल शर्मा का साथ! कॉमेडी क्वीन ने खुद बताई वजह

ENTERTAINMENT: भारती सिंह ने छोड़ा कपिल शर्मा का साथ! कॉमेडी क्वीन ने खुद बताई वजह

नई दिल्ली:द कपिल शर्मा के नए शो की तारीख का ऐलान हो चुका है। 10 सितंबर को कपिल शर्मा अपने नए शो को लेकर आ रहे है। इस शो में जहां कुछ नए चेहरे देखने को मिलेंगे। वहीं कुछ चेहरे आपको शो में नहीं दिखाई देंगे। बता दें कि कपिल शर्मा के नए शो में कॉमेडियन क्वीन भारती सिंह नजर नहीं आएंगे। हालांकि इसके पीछे की वजह भारती ने फैंस के सामने खोली है।    

भारती सिंह ने बताया कि द कपिल शर्मा में वे रेगुलर नहीं दिख पाएंगी। उन्होंने कहा कि मैं शॉर्ट ब्रेक पर हूं। मैं सारेगामापा लिटिल चैम्पस 9 भी कर रही हूं। इसलिए ऐसा नहीं है कि मैं द कपिल शर्मा शो में दिखूंगी ही नहीं। लेकिन मैं शो में रेगुलर नजर नहीं आऊंगी। मैं बीच बीच में दिखूंगी। क्योंकि अब मेरा बच्चा भी है। मेरे पास कुछ शोज और इवेंट्स भी हैं। कॉमेडियन क्वीन भारती ने कहा कि पहले कोविड की वजह से इवेंट्स नहीं हो रहे थे। लेकिन अब हम लोग धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं। इस साल के अंत तक कई सारे इवेंट्स होने वाले हैं।

कपिल भाई परिवार की तरह हैं। मैं किसी भी वक्त शो में वापस जा सकती हूं। बता दें कि द कपिल शर्मा नए शो 10 सितंबर से हर शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे टेलीकास्ट होगा। वहीं हर किसी को अब 10 सितंबर का इंतजार है, जब वो अपने फेवरेट शो को नए अंदाज और और नए चेहरों के साथ फिर से एन्जॉय करेंगे।

Leave a comment