साउथ सिनेमा की धमाकेदार क्राइम थ्रिलर,इलेवन ने मचाई सनसनी;रोंगटे खड़े कर देगी कहानी

साउथ सिनेमा की धमाकेदार क्राइम थ्रिलर,इलेवन ने मचाई सनसनी;रोंगटे खड़े कर देगी कहानी

Eleven Movie the Crime Thriller: साउथ सिनेमा ने हमेशा से ही अपनी अनोखी कहानियों और दमदार प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। हाल ही में रिलीज हुई एक नई फिल्म ने आते ही दर्शकों के बीच सनसनी मचा दी है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को IMDb की तरफ से 9.8 रेटिंग मिली है, जो इसके अच्छे प्रदर्शन को दर्शाती है।

फिल्मों की दुनिया में हर हफ्ते शुक्रवार को सिनेमाघर हो या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म, कोई न कोई नई फिल्म या सीरीज रिलीज होती है। इनमें से कुछ फिल्में दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं और कुछ नहीं। लेकिन जब कोई फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा जाती है, तो यह उसके अच्छे प्रदर्शन का संकेत होता है।

क्या हैं फिल्म इलेवन की कहानी

इलेवन एक ऐसी ही फिल्म है, जिसने रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों के बीच अपनी जगह बना ली है। फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शहर में बेरहमी से हत्या कर रहा है। यह किलर साइको है और पुलिस की सोच से एक कदम आगे चल रहा है। फिल्म में एक होशियार पुलिस ऑफिसर की एंट्री होती है, जो अपनी चालाकी से इस केस को सुलझाने में जुट जाता है। इसमें नवीन चंद्र ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म को रिलीज के बाद से ही अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं और दर्शकों को इसकी कहानी और कलाकारों का दमदार प्रदर्शन काफी पसंद आ रहा है।

फिल्म की रेटिंग और रिव्यू

फिल्म को IMDb ने 9.8 रेटिंग दी है, जबकि सोशल मीडिया यूजर्स भी इसे अच्छा रिव्यू दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "शानदार ट्विस्ट एंड टर्न के साथ इलेवन सुपर्ब मूवी हैं । क्लाइमेक्स से ऐसी उम्मीद नहीं थी।" वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "इलेवन- बेहतरीन थ्रिलर। इस फिल्म का आधार दिलचस्प है और इसमें शानदार फ्लैशबैक इमोशनल एपिसोड है, जो इसकी सबसे बड़ी खूबी है। हालांकि इसका पहला हाफ एक फॉर्मेल के हिसाब से है और कई बार थोड़ा कॉम्प्लेक्स हो जाता है, फिर भी यह इस जॉनर के फैंस के लिए एक थ्रिलर है।"

आखिर क्यों दो बार टल चुकी हैं रिलीज डेट

इस फिल्म का नाम इलेवन है । तमिल और तेलुगु भाषा में बनी यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा है। इसका निर्देशन लोककेश अजल्स ने किया है। बता  दें पहले इस फिल्म को 15 नवंबर 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकिन इसकी डेट 22 नवंबर तक टाल दी गई थी। अब 6 महीने के इंतजार के बाद आखिरकार यह फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं।

Leave a comment