
Entertainment: क्या...एक बार फिर राखी दुल्हन बनी है। ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी परेशान है हालांकि कभी-कभी कैमरे के सामने वह खुश भी नजर आती है। राखी ने हाल ही में दुबई में अपने नाम की एक एकेडमी खोली। जिसका काफी प्रचार कर रही थी। वहीं इस बीच खबरे आ रही है कि राखी फिर से दुल्हन बन गई है अब ये क्या है चलिए आपको बताते है।
दुल्हन बनी राखी सावंत
दरअसल राखी सावंत का नया वीडियो सामने आया है, इसमें वह अपनी शादी का जिक्र करती नजर आ रही हैं।विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें राखी सावंत पीले रंग के लहंगे में सजी-धजी नजर आ रही हैं। राखी काफी खूबसूरत लग रही हैं और साथ ही बेहद खुश भी। वीडियो में राखी डांस करती नजर आ रही हैं और डांस करते-करते अपनी शादी का जिक्र कर रही हैं। राखी 'सबकी बारातें आईं...' गाने पर थिरकती देखी जा सकती हैं।
वीडियो देखकर लगेगा कि सच में उनके यहां फिर शहनाई बजने वाली हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। हमेशा की तरह इस बार भी राखी ने सिर्फ मजाक में ऐसा किया है। राखी पैपराजी से कहती हैं, 'आओ आओ मेरी बारात में आओ, सब एक-एक करके मेरी बारात में आना ।'
वहीं राखी सावंत के इस पोस्ट पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'कितनी बार डोली में बैठोगी?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'राखी मैथमैटिक्स की तरह हैं, इन्हें समझ पाना तो बेहद मुश्किल है।' एक यूजर ने लिखा, '...और जो डोली लाएगा वो जेल भी जाएगा।' हालांकि, राखी के फैंस उन पर प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'आप हंसती हुई अच्छी लगती हैं, ऐसे ही मुस्कुराती रहिए।'
Leave a comment