'KKK13' में 'BB16' के ये तीन कंटेस्टेंट आएंगे नजर! Rohit Shetty ने दिया हिंट

'KKK13'  में 'BB16' के ये तीन कंटेस्टेंट आएंगे नजर! Rohit Shetty ने दिया हिंट

नई दिल्ली: देश का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 के करीब 75 दिन पूरे हो चुके है। ऐसे में घर में हो रहे वाद-विवाद और दोस्ती-प्यार को लोग खुब पसंद कर रहे है। इसी कड़ी में अब शो में आने वाले दो दिना मजेदार रहने वाले है। बता दें शो का नया प्रोमों सामने आया है। जिसमें फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) का प्रमोशन करने कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal)स्पोट किए गए है। साथ ही वहीं शनिवार के वार भी नए मेहमान घर वालों के बीच घमाल मचाते नजर आ रहे है।

बता दें शुक्रवार के वार ‘गोविंदा नाम मेरा’ के मेहमान आएंगे और शनिवार के वार में ‘सर्कस’ (Circus) के स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) नजर आएंगे। वो भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए घर वालों के बीच आएंगे। ऐसे में वो घर वालों के साथ टास्क करेंगे ‘'मोस्ट तीखा सदस्य’, जिसमें कंटेस्टेंट को इस सीजन के सबसे तीखे कंटेस्टेंट का नाम बताना होगा और उसका नाम लेने की वजह भी बतानी पड़ेगी।

रोहित इनको दे सकते है KKK13 में आने का मौका

बात दें रोहित शेट्टी शो में बातचीत करते हुए अपने अपकमिंग रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13)के बारे में बताते भी नजर आएंगे। सिर्फ यही नहीं वो कंटेस्टेंट को गेम के बीच एक हिंट भी देगें। जिसमें वो प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) को बतौर कंटेस्टेंट लेने की प्लानिंग कर रहे हैं।

बता दें, रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी है। बड़े-बड़े टीवी स्टार्स इस शो में आ चुके हैं और अपने स्टंट से ऑडियंस को शॉक कर चुके हैं। अब देखना होगा कि, नए सीजन में किन कंटेस्टेंट्स का स्टंट देखने को मिलेगा।

साजिद खान की लगेगी क्लास

‘बिग बॉस 16’ के अपकमिंग एपिसोड की तो वीकेंड का वार में सलमान खान साजिद खान (Sajid Khan) को फटकार लगाते हुए नजर आएंगे, क्योंकि उन्होंने अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) की पीठ पर गलत शब्द लिख दिए थे। इसके चलते अब साजिद की क्लास लगना तय माना जा सकता है।  

Leave a comment