उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू, इलेक्शन कमिशन जल्द करेगा तारीख की घोषणा

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू, इलेक्शन कमिशन जल्द करेगा तारीख की घोषणा

Vice-President Election: जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने का बाद ये पद रिक्त हो गया है। अब इलेक्शन कमिशन ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में प्रेस नोट भी जारी किया है। गृह मंत्रालय द्वारा राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से जगदीप धनखड़ के भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की पुष्टी के बाद चुनाव आयोग ने अपनी संवैधानिक भूमिका निभाते हुए यह कदम उठाया है।

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए चुनाव आयोग जल्द तारीख का ऐलान करेगा। चुनाव आयोग ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत चुनाव आयोग को भारत के उपराष्ट्रपति के कार्यालय के लिए चुनाव कराने का अधिकार है। यह चुनाव राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम 195 2और इसके तहत बनाए गए नियमों, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम 1974 द्वारा शासित होता है। 

चुनाव आयोग की क्या तैयारी

चुनाव आयोग ने निर्वाचक मंडल की तैयारी शुरू की है। इसमें राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य दोनों शामिल होते हैं, जो उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं। चुनाव आयोग रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का चयन करेगा। ये दोनों अधिकारी चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करेंगे। चुनाव आयोग पिछली बार हुए उपराष्ट्रपति चुनावों पर पृष्ठभूमि सामग्री का निर्माण और प्रसार के लिए आवश्यक जानकरी भी जुटाएगा। 

जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा 

बता दें कि 21 जुलाई की देर रात उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा का कारण उन्होंने अपना स्वास्थ्य ठीक नहीं होना बताया था। हालांकि, उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है। जिसके बाद राष्ट्रपति पद के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो रही है। वहीं, उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर है।  

Leave a comment