Ekta Kapoor Serial Naagin 4 Will End Soon : एक कपूर ने किया बड़ा ऐलान, जल्द ही बंद होगा नागिन-4

Ekta Kapoor Serial Naagin 4 Will End Soon : एक कपूर ने किया बड़ा ऐलान, जल्द ही बंद होगा नागिन-4

नई दिल्ली  :  पूरी दुनिया में कोरोना ने कहर मचा रखा है. वहीं भारत में भी इसका असर अब साफ  देखने को मिल रहा है. भारत इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. कोरोना वायरस लॉकडाउन ने टीवी जगत में खलबली मचा दी है. लॉकडाउन में भारी नुकसान से बचने के लिए मेकर्स कई कड़े कदम उठा रहे हैं. बीते एक महीने में कई टीवी शोज पर ताला लग चुका है. इसी बीच खबर आई है कि, एकता कपूर के शो 'नागिन 4' को ऑफएयर कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि, हाल ही में एकता कपूर और कलर्स टीवी की मीटिंग हुई है. उनकी मीटिंग में यह फैसला लिया गया  है कि 'नागिन 4' को ऑफएयर कर दिया जाएगा. नागिन सीरीज के फैंस के लिए राहत की बात यह है कि एकता कपूर जल्द ही शो के नए सीजन के साथ दस्तक देने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक, कलर्स टीवी और एकता कपूर 'नागिन 5' पर विचार कर रहे हैं. इस नए सीजन में दर्शकों को कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. इस बार शो में नई स्टारकास्ट को जगह दी जाएगी. शो की कहानी और कास्ट पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा. सरकार से इजाजत मिलते ही 'नागिन 5' की शूटिंग शुरु कर दी जाएगी.

वहीं इससे पहले ये खबर आई थी के  रश्मि देसाई को 'नागिन 4' से बाहर का रास्ता दिखा गिया गया है. इतना ही नहीं दावा तो यह भी किया जा रहा था कि, 'नागिन 4' के मेन लीड विजेंद्र कुमेरिया, अनीता हसनंदानी और निया शर्मा का किरदार भी खत्म किया जा सकता है. साथ ही कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से मेकर्स को भारी नुकसान हो रहा है.

Leave a comment