Bollywood Celebs TV Stars Eid Celebration : बॉलीवुड सितारों से लेकर टीवी सितारों तक ईद की धूम, दी ईद-उल-फितर की मुबारकबाद

Bollywood Celebs TV Stars Eid Celebration : बॉलीवुड सितारों से लेकर टीवी सितारों तक ईद की धूम, दी ईद-उल-फितर की मुबारकबाद

नई दिल्ली :  पूरे देश में कोरोना का कहर है.वहीं आज पूरे देश में ईद-उल-फितर की लहर है. लंबे इंतजार के बाद वो घड़ी आ ही गई जब सभी का चेहरा मुस्कान से भर जाता है. ईद का चांद नजर आया और सभी एक दूसरे को इस खास मौके पर बधाई देने लगे. बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला भी कल से ही शुरू हो गया था. वहीं बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने ईद-उल-फितर की बधाई सोशल मीडिया पर दी है.

आपको बता दें कि, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म के कुछ पोस्टर्स शेयर कर ईद की बधाई दी है. ये पोस्टर्स उनकी फिल्म कुली और अपकमिंग फिल्म गुलाबो सिताबो से हैं. वहीं एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी इस खास मौके पर अपनी बचपन की एक क्यूट फोटो शेयर की है और प्रशंसकों को ईद की बधाई दी है. सारा ने एक कोलाज इमेज शेयर की है जिसमें एक तरफ उनके बचपन की तस्वीर है वहीं दूसरी तरफ उनका हालिया लुक है.

वहीं साथ ही टीवी इंडस्ट्री में से शिविन नारंग, सुरभी चंदना, हिना खान, शोएब इब्राहिम, आमना शरीफ और शहीर शेख ने प्रशंसकों को इस खास मौके पर विश किया है. हिना खान ने जहां एक तरफ अपने परिवार संग एक वीडियो के जरिए लोगों को ईद की बधाई दी वहीं शहीर शेख ने ईद के चांद की बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है. वहीं इसस पहले सैफ अली खान ने अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाईं और मटन बिरयानी बनाई. उनकी इस डिश को करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने पसंद भी किया.

Leave a comment