ED ने AAP नेता दुर्गेश पाठक को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

ED ने AAP नेता दुर्गेश पाठक को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

Durgesh Pathak: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब नीति से संबंधित घोटाला केस में AAP के विधायक दुर्गेश पाठक को तलब किया है बता दें, दुर्गेश पाठक गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के इंचार्ज थे। वो राजिंदर नगर से विधायक हैं। वह साल 2012 से ही दिल्ली के रामलीला मैदान में AAP के गठन के बाद से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं।

CM केजरीवाल के PA से भी पूछताछ

वर्तमान में, दिल्ली शराब नीति केस में ED मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार से भी पूछताछ कर रही हैं। इसी शराब नीति से संबंधित मामले को लेकर एजेंसी ने 21 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।  

आतिशी ने जताई गिरफ्तारी की आशंका

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दुर्गेश पाठक को भी ईडी (ED) गिरफ्तार कर सकती है दरअसल, आतिशी ने चार नेताओं के साथ-साथ अपनी गिरफ्तारी की भी आशंका जताई है। इसमें दुर्गेश पाठक के अलावा राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और सौरभ भारद्वाज की गिरफ्तारी की भी आशंका जताई थी।

6 महीने बाद मिली संजय सिंह को जमानत 

शराब नीति घोटाला मामले केवल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही नहीं बल्कि आम आमदी पार्टी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी जेल में बंद हैं। इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को छह महीने बाद जमानत मिली है। 

Leave a comment