दुबई एयर शो के दौरान बड़ा विमान हादसा, प्लेन में लगी भीषण आग

दुबई एयर शो के दौरान बड़ा विमान हादसा, प्लेन में लगी भीषण आग

Dubai Air Show Plane Crash: दुबई एयर शो में उड़ान प्रदर्शन के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है की जमीन से टकराते ही विमान में अचानक आग लग गई। स्थानीय समय अनुसार ये हादसा दोपहर 2:10 बजे तेजस प्रदर्शन के दौरान डेमो उड़ान भर रहा था, तभी अचानक विमान अनियंत्रित हो गया और नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
 
हादसे के दौरान विमान के जमीन से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही पलों में काले धुएं का गुबार हवा में फैल गया। हादसे के बाद पायलट की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है और ये भी साफ नहीं है कि उन्होंने समय रहते इजेक्ट किया या नहीं। वहां मौजूद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
 
दुर्घटना वाला क्षेत्र हुआ सील
 
एयर शो अधिकारियों ने दुर्घटना वाले क्षेत्र को तुरंत सील कर दिया और सभी उड़ान कार्यक्रम अस्थायी रूप से रोक दिए। विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, भारतीय पक्ष की ओर से भी संपर्क और जानकारी जुटाने की प्रक्रिया जारी है। 
 
 
 
 

Leave a comment