
Abhishek-Shiwalika Wedding: फिल्म दृश्यम-2 के डायरेक्टर अभिषेक पठान और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय ने शादी रचा ली है। 9 फरवरी को डायरेक्टर एक्ट्रेस के साथ शादी के बंधन में बंध गए। अभिषेक-शिवालिका की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सुलहन बनी शिवालिका लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
शिवालिका और अभिषेक लंबे वक़्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। बीते साल जुलाई महीने में दोनों ने सगाईकी थी। अभिषेक ने शिवालिका को टर्की में शादी के लिए प्रपोज़ किया था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया था।
दोनों ने गोवा में धूमधाम से शादी रचाई। अब दोनों ने शादी का एलब्म भी शेयर किया है। इन तस्वीरों को देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। लाल रंग के जोड़े में एक्ट्रेस किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहीं। वहीं अभिषेक ने सफ़ेद रंग की शेरवानी पहनी है। दोनों एक साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
ये मेहमान हुए शामिल
अभिषेक और शिवालिका की शादी में करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य और इंडस्ट्री के कई साथियों ने हिस्सा लिया। अजय देवगन, कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा, विद्युत जामवाल, सनी सिंह, भूषण कुमार, निर्देशक लव रंजन, इशिता राज शर्मा और कई अन्य हस्तियां इस शादी में शामिल हुईं।
कब और कैसे हुई मुलाकात?
शिवालिका ओबेरॉय और अभिषेक पाठक की पहली मुलाकात फिल्म खुदा हाफिज के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में शिवालिका और विद्युत जामवाल की जोड़ी देखने को मिली थी। खुदा हाफिज को अभिषेक ने ही प्रोड्यूस किया था। शिवालिका को प्रपोज़ करने के बाद दोनों ने तुर्की में सगाई की थी।
Leave a comment