
Rakhi sawant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर चर्चा में बनी रहती है।जहां एक तरफ हाल ही में राखी सावंत की मां का देहांत हो गया था। वहीं दूसरी तरफ अदाकारा ने अपने पति आदत खानदानी को धोखाधड़ी के मामले में सलाखों के पीछे भी डाल दिया है। इसके अलावा हाल ही में राखी का एक नया म्यूजिक एल्बम भी आया है जिसका टाइटल झूठा है। फिलहाल इसे रिलीज कर दिया गया है और लोग इस म्यूजिक एल्बम को बेहद पसंद कर रहे हैं। अब राखी ने एक और खुलासा कर दिया है जिसके बाद उनके फैंस अदाकारा के लिए बेहद खुश हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में राखी सावंत इस बात का खुद खुलासा कर रही है कि मुझे अभी-अभी एक वेब सीरीज ऑफर हुई है।इसके साथ ही राखी ने यह भी कहा कि इस वेब सीरीज की रेकी के लिए मैं चार-पांच दिनों के लिए लंदन जा रही हूं। राखी के इस न्यूज़ को लेकर फैंस भी काफी खुश है।इसके अलावा इस वायरल वीडियो में राखी ने अपने नए म्यूजिक एल्बम का भी प्रमोशन किया है।
बोलीं- 'मैं अब पहले से ज्यादा मजबूत हूं'
वहीं इससे पहले वायरल हो रहे वीडियो में राखी ने कहा था कि, 'मैं जिंदगी में हार गई थी। मैं उन सभी का शुक्रिया कहती हूं जिन्होंने मुझे मदद दी। जब मैं मुंबई आई तो मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। लेकिन, अब मैं हर किसी की गॉडमदर बनना चाहती हूं। मैं प्रतिभाओं को सहारा देना चाहती हूं। मेरी एकडेमी हर तरह की प्रतिभा की मदद करना चाहती है।' राखी ने आगे कहा, 'मैं स्ट्रॉन्ग हूं और ज्यादा मजबूत बनने की कोशिश कर रही हूं। मैंने जिंदगी से हार मान ली थी, लेकिन आप सभी के प्यार ने मुझे फिर से उठने की ताकत दी।'
Leave a comment