संत महात्मा और महापुरुष किसी जाति विशेष के ना होकर संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं- डा. बनवारी लाल

संत महात्मा और महापुरुष किसी जाति विशेष के ना होकर संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं- डा. बनवारी लाल

Haryana's Cooperative Minister Dr. Banwarilal: हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने कहा कि संत महात्मा एवं महापुरुष किसी जाति विशेष के ना होकर संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं, लिहाजा सभी वर्ग के लोगों को समरस्त्ता एवं भाईचारे के साथ संत गुरुओं के आदेशों को जीवन में आत्मसात कर सभ्य समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
 
डा. बनवारी लाल जीन्द जिले के गांव धमतान साहिब स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास दरबार में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। यह कार्यक्रम डॉक्टर अंबेडकर तथा गुरु रविदास सभा के संयुक्त तत्वाधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास की 646 वी जयंती के उपलक्ष में आयोजित किया गया।   सहकारिता मंत्री ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास समाज को उन्नत शिक्षा, भाईचारा और परस्पर प्रेम की प्रेरणा देने वाले महान पुरोधाओं में से एक थे।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि संत शिरोमणि किताबी ज्ञान ना होते हुए अध्यात्म ज्ञान की अद्भुत प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने हमेशा जाती पाती, धर्म, छुआछुत जैसे रूढ़िवादी अंधविश्वासों के खिलाफ लड़ने तथा एकजुटता के साथ रहने के प्रति जनमानस को प्रेरित किया। उनका मानना था कि व्यक्ति की पहचान उसके जन्म या जाति से नहीं बल्कि व्यक्ति द्वारा किए गए कर्मों से होती है। संत शिरोमणि का कहना था ऐसा राज चांहू में सबन को मिले अन्न ,छोटे-बड़े सब साथ रहे रैदास रहे पर्सन, इसलिए सभी लोगों को मिलकर समाज की प्रगति का कार्य करना चाहिए।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि आगामी 3 फरवरी को नरवाना के मेला ग्राउंड में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर ऐतिहासिक राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और क्षेत्रवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। उन्होंने 3 फरवरी के कार्यक्रम में भारी तादाद में पहुंचने का लोगों से अनुरोध भी किया।

उन्होंने संत शिरोमणि सभा के अनुरोध पर धमतान साहिब स्थित गुरु दरबार के नवीनीकरण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे गरीब व्यक्ति का कल्याण देश के प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की प्राथमिक मंशा है। इस मंशा को साकार करने के लिए परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान भारत योजना, चिरायु हरियाणा योजना तथा अंत्योदय के लिए अन्य सेवाओं को ऑनलाइन करने जैसे महत्वपूर्ण फैसले लेकर मौजूदा सरकार द्वारा लागू किए गए हैं। इन सभी फैसलों का पात्र परिवारों को घर बैठे लाभ मिल रहा है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 31हजार रुपए से बढ़ाकर 71हजार रुपए देना, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुनर्वास योजना के तहत 80 हजार रुपए वर्तमान सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं और साथ ही एमबीबीएस के बाद एमडी जैसे कोर्सों में भी अनुसूचित जाति के लोगों को लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही गरीब, गांव और किसान के विकास के लिए भी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं लागू की गई है। उन्होंने कहा कि विकास की इस बयांर में 3 फरवरी का दिन क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत होगा, इसलिए उक्त कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

कार्यक्रम में सभी आयोजक संस्थाओं द्वारा सहकारिता मंत्री को बुके, शाल, समृति चिन्ह इत्यादि भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बाबा सीताराम धमतान, रंगी राम नैन, बाबा जगदीश दास, शीशपाल चालिया, सत्यवान सरोहा, संत रविदास समाज के मुख्य सलाहकार ओपी मेहरा, सरपंच कृष्ण कांडा, ब्लॉक समिति चेयरमैन गुरमेल सिंह, जिला पार्षद पवन सुलहेडा, ओमप्रकाश मुआल, रामेश्वर मुआल, हवा सिंह माथुर, गुरु शिरोमणि सभा प्रधान सेवा सिंह, पूनम सिंहमार सहित अंबेडकर व रविदास सभाओं के अन्य प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति तथा भारी संख्या में ग्रामीण पुरुष व महिलाएं मौजूद रही।

Leave a comment