ट्रंप ने Venezuea Oil Sector पर कंट्रोल का किया दावा, तेल कंपनियों के सीईओ संग की बैठक

ट्रंप ने Venezuea Oil Sector पर कंट्रोल का किया दावा, तेल कंपनियों के  सीईओ संग की बैठक

 
donald trump: अमेरिका की वेनेजुएला में स्ट्राइक और फिर सैन्य अभियान के तहत राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ट्रंप ने Venezuea Oil Sector पर कंट्रोल का दावा किया, अब इस तेल के खजाने से कमाई के प्लान के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति ने कदम भी आगे बढ़ा दिए। इसके लिए उन्होंने अमेरिका की 17 बड़ी तेल कंपनियों के सीईओ को बुलाया था और उनसे अपना वेनेजुएला प्लान शेयर किया। रिपोर्ट के मुताबिक, एक बड़ी अमेरिकी तेल कंपनी के सीईओ ने ट्रंप के फरमान पर सवाल उठाते हुए ये कह दिया कि, 'वेनेजुएला निवेश के लायक नहीं है', फिर क्या था ट्रंप भड़क गए और कंपनी के निवेश पर रोक लगाने की बात कह डाली। 
 
 तेल कंपनियों के CEOs संग ट्रंप की बैठक
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के 303 अरब बैरल तेल के खजाने को फिर से पुनर्जीवित करने के अपने प्लान के तहत कम से कम 17 तेल कंपनियों के अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया था। इस दौरान उन्होंने उनसे हालिया राजनीतिक परिवर्तनों के बाद वेनेजुएला के तेल क्षेत्र में 100 अरब डॉलर के निवेश पर विचार करे के लिए कहा। इसी बैठक में मौजूद दिग्गज अमेरिकी तेल कंपनी एक्सॉन मोबिलके सीईओ डैरेन वुड्स  ने वेनेजुएला में चुनौतियों का मुद्दा छेड़ दिया। वुड्स ने कंपनी के पुराने अनुभवों का हवाला देते हुए कहा कि, 'वेनेजुएला में हमारी संपत्तियां दो बार जब्त की जा चुकी हैं, इसलिए आप कल्पना कर सकते हैं कि तीसरी बार वहां फिर से प्रवेश करने के लिए हमें पहले की तुलना में काफी महत्वपूर्ण बदलाव करने होंगे। वुड्स ने कहा कि केवल महत्वपूर्ण कानूनी बदलाव ही बाजार में पुनः प्रवेश को संभव बना सकते हैं। ट्रंप को सलाह देते हुए उन्होंने वेनेजुएला को आकर्षक निवेश अवसर बनने से पहले अपने कानूनों में बदलाव की सिफारिश की।  
 
वुड्स पर ट्रंप हुए नाराज 
 
Donald Trump को Exxon Mobil CEO वुड्स की बात नागवार गुजरी और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बैठक के बाद एक पत्रकार में इसे जाहिर भी कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मुझे एक्सॉन की प्रतिक्रिया पसंद नहीं आई, मैं शायद एक्सॉन को बाहर रखने का फैसला करूंगा, वे बहुत चालाकी दिखा रहे हैं। ' ट्रंप यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा है कि वे वेनेजुएला में एक्सॉन मोबिल के निवेश को रोक सकते हैं, क्योंकि कंपनी के सीईओ ने व्हाइट हाउस  में हुई बैठक में वेनेजुएला को निवेश के लायक नहीं बताया था।   
 

Leave a comment