
Mamata Banerjee News: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से हुई हैवानियत के बाद हत्या कर देने के मामले में लगातार प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच पीड़िता की मां का बयान सामने आया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर फिर एक बार निशाना साधा है। साथ ही पुलिस के कार्यकलापों पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि “बुधवार को ममता बनर्जी ने बिल्कुल गलत कहा कि परिवार न्याय नहीं चाहता है। पूरा देश हमारी बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहा है और हम न्याय नहीं चाहेंगे?" साथ ही उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का बेटा या बेटी नहीं है, इसीलिए वो मेरा दर्द नहीं समझ सकती हैं। गौरतलब है कि सीएम ममता बनर्जी पर चौतरफा हमला हो रहा है। हालांकि, इसके जवाब में वो जल्द ही विधानसभा में रेप के दोषियों के लिए फांसी का प्रावधान करने के लिए एक बिल लाने जा रही है।
“सीएम के बयान से हमें दुख हुआ”
पीड़िता की माता ने न्याय के लिए प्रदर्शन करने वालों इसे जारी रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा किसीएम के बयान से हमें बहुत दुख हुआ है। वो जो चाहे वो बोले हम अपना दुख किसी को नहीं समझा सकते। पूरी दुनिया मेरी बेटी के साथ खड़ी है। इसके अलावा पीड़िता की मां से पुलिस पर भी कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हम न्याय की उम्मीद करते हैं, जो लोग हमारे लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, हम उनके हमेशा आभारी रहेंगे। अगर हम उनकी कोई मदद कर सकते हैं तो हम जरूर करेंगे। हम पुलिस के काम के संतुष्ट नहीं थे इसलिए हम हाई कोर्ट के पास गए थे और कोर्ट ने यह मामला सीबीआइ को दिया। पीड़िता की मां ने आगे कहा कि हमें शुरू से ही विभाग पर शक था। शुरू से ही अस्पताल प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने हमें बहुत देरी से सूचना दी।
माता पिता को दी गलत जानकारी
बीते दिनों अस्पताल प्रशासन और पीड़िता के पिता का दो कॉल रिकॉर्ड सामने आया। दोनों ऑडियो क्लिप से यह साफ है कि डॉक्टर के माता-पिता बार-बार उसकी हालत के बारे में जानने की जिद कर रहे थे, लेकिन अधिकारी केवल यह कहकर उनके सवालों को टालते रहे कि पूरी स्थिति के बारे में एक डॉक्टर ही उन्हें बता सकता है। हालांकि इन ऑडियो क्लिप को एनबीटी की ओर से वेरिफाइड नहीं किया जा सका, लेकिन वे माता-पिता के इस बयान पर प्रकाश डालते हैं कि अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया कि उनकी बेटी की आत्महत्या से मृत्यु हुई और उन्होंने अस्पताल पहुंचने के बाद कम से कम तीन घंटे तक उन्हें उसका चेहरा कैसे नहीं देखने दिया।
Leave a comment