बिना अनुमति के कहीं भी घुस...दिवाली के दिन पैपराजी पर भड़की जया बच्चन

बिना अनुमति के कहीं भी घुस...दिवाली के दिन पैपराजी पर भड़की जया बच्चन

नई दिल्ली: बॉलीवुड में जया बच्चन अपने गर्म मिजाज के लिए जानी जाती है। अक्सर उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। कभी वह मीडिया वालों से कुछ कह देती है,कभी फैंस पर नाराज हो जाती है तो कभी पैपराजी को खरी-खोटी सुना देती है। कुछ दिनों पहले जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,जिसमें वह एयरपोर्ट पर बेहद ही सख्त रवैये से पैपराजी से सवाल करती नजर आ रही थी। वहीं अब उनका एक औऱ वीडियो वायरल हो रहा है।

बता दें कि सोशल मीडिया के एक फैन पेज पर जया बच्चन का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दिवाली के दिन पैपराजी पर भड़कती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है पूरा घर लाइटों से सजा हुआ है और जया बच्चन अपने घर से बाहर खड़ी होकर पैपराजी पर चिल्लाती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह पैपराजी से कह रही हैं कि बिना अनुमति के कहीं भी घुस जाते हैं। जया यह भी कह रही हैं कि कैसे बात कर रहे हैं आप।

वहीं जया बच्चन के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। अपने बर्ताव के लिए अभिनेत्री को खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- इग्नोर करो...क्यों इतना भाव दे रहे हो...इनका बहुत ज्यादा एटीट्यूड हो गया है...सारी फिल्मों को बायकॉट करो। वहीं कुछ लोग पैपराजी के सपोर्ट में भी नजर आए। एक और शख्स ने कहा कि जब इनको कैमरे से इतनी समस्या है तो संसद में भी इनकी तरफ कैमरा न घुमाया जाए।

Leave a comment