India-Pak: PAK के परमाणु ठिकानों पर भारतीय हमले के बाद रेडिएशन लीक? अमेरिका की प्रतिक्रिया आई सामने

India-Pak: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहद पाकिस्तान और Pok में आतंक के अड्डो को निशाना बनाकर हमला किया था। पाकिस्तान के सरगोधार नूर खान एयरबेस पर हमले किए गए थे। जिसके बाद कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने इन दो जगहों के आसपास परमाणु हथियार रखे हुए थे और साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि भारत के हमलों की वजह से न्यूक्लियर ठिकानों से रेडिएशन लीक हो रहा है।
अमेरिका सरकार की प्रतिक्रिया
अमेरिका ने इस मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया नही दिया है। खबरों के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, "हम इस समय इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दे रहे। X पोस्ट्स के अनुसार दावा किया गया कि अमेरिका ने पाकिस्तान में रेडिएशन लीक की जांच के लिए एक न्यूक्लियर इमरजेंसी सपोर्ट टीम भेजी है, जबकि इस बात कि अभी कोई पुष्टि नहीं हुई। साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने रेडिएशन लीक की खबरों को खारिज किया है।
वर्तमान स्थिति
13 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ (DGMO) ने हॉटलाइन पर बातचीत की, जिसमें कोई आक्रामक कार्रवाई न करने पर सहमति जताई गई। जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कुछ इलाकों में स्कूल फिर से खुल गए हैं, और सीमा पर तनाव कम होने के संकेत आ रहें हैं। साथ ही रेडिएशन लीक की खबर को भारत सरकार ने भी खंडन किया है।
रेडिएशन लीक की खबर की अभी तक अनौपचारिक और पुष्टी नहीं हुई हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों ही परमाणु शक्तियां हैं, और इस तरह की अफवाह क्षेत्रिय स्थिरता के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं। IAEA, को इस मामले पर सटीक जांच की जरूरत है ताकि सच्चाई सामने आए।
Leave a comment