
Entertainment: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के घर एक बार फिर से शहनाई बजने जा रही है। दरअसल खबरों के अनुसार, धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के बेटे करण की शादी होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल के बेटे करण देओल की सगाई गुपचुप हो चुकी है। बता दें कि फिल्म स्टार सनी देओल के बेटे करण की सगाई धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की वेडिंग एनिवर्सिरी के खास दिन पर हुई है।
खबरों के अनुसार, करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले हैं। करण देओल की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती हैं। वो एक आउटसाइडर हैं। सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल की सगाई काफी गुपचुप तरीके से की है। जिसमें बेहद कम मेहमान शामिल थे। हालांकि सनी देओल के बेटे करण देओल की सगाई में पूरा देओल परिवार शामिल था।
वहीं सनी देओल के बेटे करण की शादी भी जल्दी ही होने वाली है। खबर है कि करण देओल की शादी अगले महीने ही हो सकती है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि करण देओल साल 2019में ही बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म पल-पल दिल के पास से बॉलीवुड में कदम रखा था। बड़ी बात ये है कि इस फिल्म को खुद उनके पिता सनी देओल ने डायरेक्ट किया था। हालांकि ये फिल्म उस वक्त थियेटर पर खास नहीं चली थी।
Leave a comment