रिलीज हुआ 'मेड इन चायना' का धांसू ट्रेलर

रिलीज हुआ 'मेड इन चायना' का धांसू ट्रेलर

राजकुमार राव की फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज होने जा रहा है। ट्रेलर के रिलीज से पहले राजकुमार राव ने फिल्म के कई पोस्टर शेयर किए हैं।

फिल्म में राजकुमार राव के साथ मौनी रॉय, बोमन ईरानी, गजराज राव, सुमित व्यास, अमायरा दस्तूर और परेश रावल नजर आने वाले हैं। राजकुमार राव ने अपने लुक की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो में उनका पेट बाहर की तरफ निकला हुआ नजर आ रहा है। फोटो शेयर करते हुए राजकुमार ने लिखा- मिलिए रघु मेहता से कल। मेड इन चाइना का ट्रेलर कल रिलीज हो रहा है।

क्या' की रिलीज के बाद से ही राजकुमार रॉव के फैंस को उनकी आगामी फिल्म 'मेड इन चायना ' का बेसब्री से इंतजार था कुछ देर पहले इस फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है ट्रेलर इतना जबरदस्त है कि आप भी इसे देखकर ठहाके लगाए बिना नहीं रहेंगे

राजकुमार राव की यह फिल्म कॉमेडी का फ्लेवर तो देती ही है साथ-साथ बाजारवाद पर जमकर चोट भी करती है. राजकुमार रॉव यहां एक एंटरप्रन्योर की भूमिका में हैं ट्रेलर देखकर समझ आ रहा है कि उनके नए-नए बिजनेस आइडियाज लोगों को लोटपोट करने वाले हैं।

ट्रेलर की शुरुआत परेश रावल की आवाज से होती है, जहां वह राजकुमार राव को बिजनेस का ज्ञान देते नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर में बोमन ईराना का गेटअप एक बार फिर उनके 'मुन्नाभाई' वाले लुक की याद दिला रहा है।

 

 

 

Leave a comment