बिहार चुनाव से पहले सियासी जंग! राहुल गांधी के आरोपों पर फडणवीस का तीखा पलटवार

बिहार चुनाव से पहले सियासी जंग! राहुल गांधी के आरोपों पर फडणवीस का तीखा पलटवार

Rahul Vs Fadnavis On Bihar Election:बिहार के आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमा रही है। शनिवार को राहुल गांधी ने इंडियन एक्सप्रेस में एक लेख के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए 2024के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को ‘लोकतंत्र की धांधली’ का नमूना बताया। दूसरी ओर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल के आरोपों को खारिज करते हुए तीखा पलटवार किया, इसे जनता और जनादेश का अपमान करार दिया। 

क्या है राहुल के भाजपा पर पांच आरोप

राहुल गांधी ने अपने लेख में दावा किया कि महाराष्ट्र चुनाव में धांधली पांच चरणों में हुई: पहला चुनाव आयोग की नियुक्ति में हेरफेर, फिर वोटर लिस्ट में फर्जी मतदाता जोड़ना,  तीसरा मतदान प्रतिशत बढ़ाना, चौथा बीजेपी की जरूरत वाली सीटों पर फर्जी वोटिंग, और पांचवा सबूत छिपाना। उन्होंने कहा कि यह ‘मैच फिक्सिंग’ अब बिहार और बीजेपी के हारने वाले राज्यों में दोहराई जाएगी। राहुल ने इसे लोकतंत्र के लिए जहर बताया और पारदर्शिता की मांग की। 

जनादेश का अपमान…”बोलें फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने इंडियन एक्सप्रेस में लेख लिखकर राहुल पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल जनता द्वारा खारिज किए जाने के बाद अब लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। फडणवीस ने पूछा, “क्या यह देश को गलत दिशा में ले जाने और संवैधानिक संस्थाओं पर संदेह का जहर फैलाने की कोशिश नहीं है?” उन्होंने 2024के महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी-नीत महायुति की 235सीटों की जीत को जनता का जनादेश बताया, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 16सीटें मिलीं। 

चुनाव आयोग ने खारिज किए आरोप

चुनाव आयोग ने राहुल के दावों को ‘बेतुका’ बताते हुए खारिज किया। आयोग ने कहा कि मतदाता सूचियां कानून के तहत तैयार की गईं और सभी दलों, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है, को दी गईं। आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में 6.4करोड़ वोटरों ने मतदान किया, और राहुल का 65लाख वोट का दावा औसत मतदान रुझानों से कम है। आयोग ने कहा कि कांग्रेस ने मतदान के बाद कोई औपचारिक शिकायत नहीं की। 

 

Leave a comment