
Desi Vibes With Shehnaaz Gill: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म Zwigato के प्रमोशन में लगे हुए है। जहां एक तरफ एक्टर शहनाज गिल के शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में पहुंचे थे। वहीं दूसरी तरफ इस दौरान दोनों एक्टर्स ने जमकर मस्ती की और एक दूसरे को खूब हंसाया। हाल ही में इस शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कपिल शर्मा के साथ शहनाज को देखा जा सकता है।
बता दें कि वीडियो उनके शो का एक छोटा सा क्लिप है जहां दोनों एक्टर्स की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। वीडियो में शहनाज कुछ ऐसा बोलती दिखती हैं, जिसे सुनकर कपिल अपनी हंसी नहीं रोक पाते। शहनाज कहती हैं कि उनके पास डॉलफिन से भी ज्यादा दिमाग है। इसके अलावा शहनाज कपिल से कहती है कि नकल के लिए भी दिमाग चाहिए, जो सबके पास नहीं होता है। इस बात पर कपिल सिर हिला कर हांसी भरते है। इस पर शहनाज कहती है कि मेरा डॉलफिन से भी ज्यादाहै। ऐसे में कपिल शहनाज से पूछते है कि डॉलफिन का ज्यादा होता है? तब शहनाज जवाब देती है हां, अभी बात हो रही थी कि डॉलफिन का ज्यादा दिमाग होता है, जानवरों में सबसे ज्यादा डॉलफिन का दिमाग होता है। मेरा उससे भी ज्यादा है।' ये सुनकर कपिल हंसी नहीं रोक पाते और शहनाज को ताली देते हुए हंस पड़ते है।
शहनाज के वीडियो को मिल रहे रिएक्शन
वहीं शहनाज ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा कि कपिल शर्मा आप बढ़िया हो। ये तो सिर्फ ट्रेलर है फुल एपिसोड कल देखिए। इस वीडियो को देख तमाम सेलेब्स रिएक्शन दे रहे है और इस शो की भी काफी तारीफ हो रही है। इसके अलावा यशराज मुखाते ने लिखा कि दोनों ही मेरे फेवरेट है। तो वहीं हर्ष गुजराल ने भी शहनाज के इस वीडियो को दिल वाले इमोजी दिए है।
Leave a comment