
नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13 वें सीजन का आगाज शुरू हो गया है. इस बार आईपीएल यूएई में खेला जाएगा. 13वें सीजन के दूसरे मैच बेहद रोमांच भरा हुआ था. इस रोजमांचक मैच दिल्ली ने सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब हरा दिया. इस जीत के बाद दिल्ली ने आईपीएल 2020 जीत के साथ आगाज किया.
टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम 20 ओवर 8 विकेट खोकर 157 रनों लक्ष्य पंजाब की टीम दिया. दिल्ली की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. वहीं पंजाब की टीम की तरफ से मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन पारी खेली. मयंक अग्रवाल ने 60 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली. और मैच को ट्राई करा दिया.
मैच ट्राई होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने दिल्ली की टीम को सिर्फ 2 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं दिल्ली की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सुपर ओवर में 2 विकेट अपने नाम किया. वहीं बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.
Leave a comment