दिल्ली में बेखौफ बदमाश! शाहदरा में लड़की की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में बेखौफ बदमाश! शाहदरा में लड़की की गोली मारकर हत्या

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले के थाना जीटीबी इलाके के एमआईजी फ्लैट में करीब बीस साल की लड़की की अज्ञात शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस लड़की की पहचान करने में जुटी है मौके पर पुलिस के आलाधिकारी कर रहे है। मामले की जांच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेगबहादुर अस्पताल में सुरक्षित रखवाया।

राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली सरकार और पुलिस प्रशासन शख्त कदम उठाने की बात करते है आज एक बात फिर राजधानी दिल्ली में किसी अज्ञात ने एक लड़की को अपना शिकार बनाया है ताजा मामला थाना जीटीबी एनक्लेव के एमआईजी फ्लैट के पास से सामने आया जहां एक अज्ञात बदमाश ने एक लड़की को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी आशंका लगाई जा रहा है कि लड़की की उम्र करीब बीस साल के आस पास है।

मौके पर हुई लड़की मौत

वहीं एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने बताया कि लड़की को करीब दो गोली मारी गई है। जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई है हालांकि की अभी तक लड़की के पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है जिससे मृतक लड़की और आरोपी की पहचान की जा सके फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी मौके पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेगबहादुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।

लोगों के अंदर डर का माहौल

इस हत्या के बाद से स्थानीय लोगों का कहना है कि एमआईजी फ्लैट के आस पास अक्सर कई बार असामाजिक तत्व के लोग भी देखे जा रहे है कई बार इसे असामाजिक तत्व के लोगों की शिकायत करने के बाद भी पुलिस इन के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाती वही इस हत्या के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं इलाके के लोगों में डर का भी माहौल देखने को मिला।  

Leave a comment