दिल्ली में बेखौफ बदमाश! शाहदरा में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या

दिल्ली में बेखौफ बदमाश!  शाहदरा में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या

Murder In Delhi: दिल्ली में अपराधियों को किसी को किसी का भी खौफ नहीं है। राजधानी में लगातार आपराधिकघटनाएं बढ़ती ही जा रही है। बीते शाहदरा के जगतपुरी इलाके में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पहचान कर ली गई है। उसका नाम साजन बताया जा रहा है।

दिल्ली के जगतपुरी इलाके के गणेश पार्क मैं देर रात पार्क के अंदर साजन नाम के युवक जिसकी उम्र करीब बीस साल की अज्ञात बदमाशों के द्वारा धार धार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया डीसीपी सहादरा प्रशांत गौतम ने बताया कि हत्या किसी करीब ने की है और पीसीआर कॉल मिली थी कि एक युवक पार्क के अंदर खून से लथपथ पड़ा है जैसे जगतपुरी थाना के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और साजन को पास के हेडगवार अस्पताल ले जाएगा जहाँ पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

रात में दिया घटना को अंजाम 

इस घटना पर DCP शाहदरा प्रशांत गौतम ने कहा, "हमें रात 10:39 बजे पर PS जगतपुरी में एक कॉल मिला था कि एक 20-22 साल का युवक खून में लथपथ पड़ा हुआ है। इसके बाद तुरंत हमारी टीम मौके पर पहुंची। युवक का नाम साजन था जो कि जगतपुरी में वाल्मीकि बस्ती का रहने वाला है। पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल, जांच में यही समाने आया है कि किसी तेज धारदार हथियार सेउसकी हत्या कर दी गई है।

Leave a comment