Delhi News: दिल्ली में अवैध घुसपैठियों पर पुलिस का शिकंजा, 38 बांगलादेशी गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली में अवैध घुसपैठियों पर पुलिस का शिकंजा, 38 बांगलादेशी गिरफ्तार

Bangladeshi Infiltrators Caught in Delhi: दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए है। नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने एक विशेष अभियान के चलते दिल्ली के विभिन्न इलाकों मे से 38 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। जिनमे महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार , ये लोग बिना वैध दस्तावेजों के दिल्ली में रह रहे थे और एक फैक्ट्री में काम करते थे। 
 
बिहार और नूंह के रास्ते पहुंचे थे दिल्ली 
 
पुलिस के मुताबिक, ये घुसपैठिए बिहार के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे। बता दें दिल्ली आने से पहले इन्होंने हरियाणा के नूंह में भी वहां काम किया था । जिसके बाद ये लोग राजधानी दिल्ली में बस गए और यहां फैक्ट्री में नौकरी करने लगे। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया । इन लोगों की पहचान और ठिकानों की जांच अभी भी जारी है। 
 
पहलगाम हमले के बाद कार्रवाई में तेजी
 
दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई को और तेज कर दिया गया है। भारत सरकार की "पुश-बैक" नीति के तहत पिछले छह महीनों में दिल्ली से करीब 700 अवैध प्रवासियों को बांग्लादेश वापस भेजा जा चुका है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली इस मामले में सबसे आगे है। 
 
अन्य राज्यों में भी कार्रवाई
 
दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गोवा में भी अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। इन राज्यों में कई घुसपैठियों को हिरासत में लिया गया और उन्हें निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। दिल्ली पुलिस का यह अभियान अवैध प्रवास को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। 

Leave a comment