लोकसभा में आज होगी संविधान पर चर्चा, राजनाथ करेंगे शुरूआत, विपक्ष की ओर से सबसे पहले प्रियंका गांधी बोलेंगी

लोकसभा में आज होगी संविधान पर चर्चा, राजनाथ करेंगे शुरूआत, विपक्ष की ओर से सबसे पहले प्रियंका गांधी बोलेंगी

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार हंगामा हो रहा है। इसी बीच लोकसभा और राज्यसभा में आज और कल का दिन काफी अहम होने वाला हैं। दोनों दिन संविधान पर चर्चा होने वाली है। आज यानी 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे संविधान पर चर्चा शुरू होगी। लोकसभा में राजनाथ सिंह इसकी शुरूआत करेंगे। साथ ही विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी पहली वक्ता होगी। उनका लोकसभा में पहला भाषण होगा।

सदन में हंगामे के आसार  

अडानी और सोरोस को मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों पर जबरदस्त हंगामा हो रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि संविधान पर बहस के दौरान भी हंगामा होने के आसार हैं। पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर तीखे हमले कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि एनडीए आपातकाल और मुस्लिमों को आरक्षण के मसले पर कांग्रेस को घेरने की तैयारी कर रहा है।

कांग्रेस की तरफ से 5-6 सांसद देंगे भाषण

आपको बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस के 5-6 सांसद भाषण देंगे। कांग्रेस को कुल 2 घंटे 20 मिनट का समय मिला है। इसमें ज्यादातर समय प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को दिया जाएगा। वायनाड से सांसद प्रियंका का यह संसद में पहला भाषण होगा। बताया जा रहा है कि टीएमसी से कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा, एलजेपी से शांभवी चौधरी, डीएमके से टीआर बालू और ए राजा इस डिबेट में शामिल होंगे।

Leave a comment