Delhi News: साकेत कोर्ट के लॉकअप में मचा हड़कंप, दो गुटों के बीच मारपीट में एक कैदी की मौत

Delhi News: साकेत कोर्ट के लॉकअप में मचा हड़कंप, दो गुटों के बीच मारपीट में एक कैदी की मौत

Delhi Saket Court: 05जून को दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में एक हिंसक घटना में एक कैदी की मौत हो गई। दरअसल, कोर्ट के लॉकअप में दो गुटों के बीच हुई झड़प हो गई, जिसमें एक कैदी की जान चली गई। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब तीन कैदियों को अलग-अलग मामलों की सुनवाई के लिए साकेत कोर्ट लाया गया था।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, 05जून की दोपहर को साकेत कोर्ट के ज्यूडिशियल लॉकअप में तिहाड़ जेल नंबर 8से लाए गए तीन कैदियों के बीच झड़प शुरु हो गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये कैदी अलग-अलग आपराधिक मामलों में सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश होने आए थे और अलग-अलग विरोधी गुटों से ताल्लुक रखते थे। पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते लॉकअप में तीनों के बीच बहस छिड़ गई और देखते-ही-देखते ये बहस हिंसक झड़प में बदल गई। जिसमें दो कैदियों ने तिहाड़ जेल के नंबर 8में बंद एक कैदी अमन पर हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने क्या कहा?

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तुरंत जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि अमन और अन्य दो कैदियों के बीच पुरानी दुश्मनी थी, जो तिहाड़ जेल में उनके बीच हुए विवादों से जुड़ी हो सकती है। ये तीनों कैदी अलग-अलग आपराधिक मामलों में सजा काट रहे थे और कोर्ट में सुनवाई के लिए लाए गए थे। वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Leave a comment