दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का समय बदला, AAP नेता गोपाल राय ने बीजेपी पर कसा तंज

दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का समय बदला, AAP नेता गोपाल राय ने बीजेपी पर कसा तंज

Delhi New CM Oath Ceremony: दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह का समय बदल गया है। अब 20 फरवरी की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसका आयोजन दिल्ली के राम लीला मैदान में किया जाएगा। इससे पहले समारोह का समय शाम 4:30 बजे तय किया गया था। मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने के लिए 19 फरवरी की शाम 3:30 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इसी बीच, आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय का कहना है कि राजधानी में बीजेपी की जीत हुई। लेकिन अभी तक पार्टी ने सीएम का ऐलान नहीं किया है।

गोपाल राय ने बीजेपी पर कसा तंज

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। समय तय हो चुका है। लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन होगा यही नहीं पता? गोपाल राय का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी में खींचतान चल रही है। पार्टी इसे छुपाने की पूरी कोशिश कर रही है।

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां

शपथ ग्रहण समारोह का ऐलान होते ही रामलीला मैदान की साफ-सफाई और सजावट का काम शुरु हो चुका है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। उनके अलावा 20 राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस समारोह में शिरकत करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए किसानों को भी आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से तैनात कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

इन नामों पर चर्चा तेज

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की रेस में जिस नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, उनमें प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट का नाम सामने आया हैं। इनके अलावा सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, शिखा राय और पवन शर्मा भी इस रेस में मौजूद हैं।

Leave a comment