
Delhi New CM Oath Ceremony: दिल्ली में मुख्यमंत्री पद का सस्पेंस अब जल्द ही खत्म होने वाला है। अगले दो दिनों में नए सीएम का नाम फाइनल हो जाएगा। जिसके बाद 20 फरवरी को शाम 4:30बजे दिल्ली के अगले सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसका आयोजन राम लीला मैदान में होगा। शपथ ग्रहण समारोह का ऐलान होते ही रामलीला मैदान की साफ-सफाई और सजावट का काम शुरु हो चुका है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है।
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर चर्चा
बीजेपी के सूत्रों की मानें तो कल रविवार शाम को बीजेपी की अहम बैठक हुई। जिसमें 19फरवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक समय तय किया गया। इस बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े, तरुण चुघ शामिल हुए। इनके अलावा दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और संगठन के अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए। इस बैठक में शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अतिथियों की लिस्ट भी तैयारी की गई।
इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। उनके अलावा 20 राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस समारोह में शिरकत करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए किसानों को भी आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा विधानसभा चुानाव में बीजेपी की तरफ से तैनात कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है। ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि इस समारोह में करीब 30 हजार लोग शामिल होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में तैयारियां बड़े ही जोरों-शोरों से की जा रही हैं। पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
Leave a comment